Bihar Assembly Elections Physical Verification of Licensed Weapons Scheduled खगड़िया : लाइसेंसी हथियारों का होगा सत्यापन, तिथि निर्धारित, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsBihar Assembly Elections Physical Verification of Licensed Weapons Scheduled

खगड़िया : लाइसेंसी हथियारों का होगा सत्यापन, तिथि निर्धारित

खगड़िया जिले में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन 7 मई से 14 मई तक किया जाएगा। इस कार्य के लिए विभिन्न थाना परिसरों में शस्त्री निरीक्षी पदाधिकारी नियुक्त किए गए...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरMon, 28 April 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on
खगड़िया : लाइसेंसी हथियारों का होगा सत्यापन, तिथि निर्धारित

खगड़िया, नगर संवाददाता आगामी बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिले के लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए डीएम अमित कुमार पांडेय ने तिथि निर्धारित कर दी है। इस संबंध में सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार इसके लिए थानावार लाइसेंसी हथियारों का भौतिक सत्यापन होगा। आगामी सात मई से 14 मई तक विभिन्न थाना परिसर में हथियारों का भौतिक सत्यापन किया जाएगा। इसके लिए शस्त्री निरीक्षी पदाधिकारी को भी प्रतिनियुक्त किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार आगामी सात मई से 14 मईतक चलने वाले भौतिक सत्यापन के लिए नगर थाना परिसर में शस्त्र निरीक्षी पदाधिकारी के रूप में सदर बीडीओ पूरण साह, गंगौर थाना में सदर राजस्व अधिकारी, मुफस्सिल थाना में सदर सीओ, चित्रगुप्तनगर थाना परिसर में सीओ मानसी, सीओ, मोरकाही थाना में सीओ अलौली, गोगरी थाना में गोगरी बीडीओ, पौरा ओपी में सीओ बेलदौर, महेशखूंट थाना में सीओ चौथम, पसराहा थाना में सीओ गोगरी, परबत्ता थाना में बीडीओ, परबत्ता, भ्रतखंड ओपी में राजस्व पदाधिकारी परबत्ता, मड़ैया थाना में सीओ परबत्ता, बेलदौर थाना परिसर में बीडीओ, बेलदौर, चौथम थाना में बीडीओ, चौथम, मानसी थाना में बीडीओ मानसी व अलौली थाना में अलौली बीडीओ शस्त्रों का भौतिक सत्यापन करेंगे। इसके लिए सभी लाइसेंसी हथियारधारी को संंधित थानों द्वारा चौकीदार के माध्यम से सूचना तामिला कराने का आदेश दिया गया है। सभी थानाध्यक्ष रिवाल्वर एवं पिस्टल के भौतिक सत्यापन के लिए सार्जेंट मेजर से समन्वय स्थापित कर अपेक्षित सहयोग प्राप्त करेंगे। वहीं निरीक्षी पदाधिकारी शस्त्र के सत्यापन करते समय अनुज्ञप्ति पुस्तिका पर यूआईएन दर्ज है अथवा नहीं, इसका भी सत्यापन करेंगे। अगर यूआईएन दर्ज होगा तो इसे चिन्हित करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।