बीपीएससी शिक्षकों का भत्ता पोर्टल पर होगा अपडेट
बेतिया में सरकारी स्कूलों के बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों के मकान किराया, वार्षिक वेतन वृद्धि और अन्य भत्तों को एचआरएमएस पोर्टल पर अपडेट करने का निर्देश दिया गया है। शिक्षा विभाग ने इस संबंध में बिहार...

बेतिया, बेतिया कार्यालय। सरकारी स्कूलों में बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों का मकान किराया, वार्षिक वेतन वृद्धि व अन्य भत्ते एचआरएमएस पोर्टल पर पर अपडेट किये जाएंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग ने बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन सोसाइटी को पत्र भेजा है। इसमें निर्देश दिया गया है कि बीपीएससी से नियुक्त शिक्षकों का मकान किराया भत्ता, वार्षिक वेतन वृद्धि व अन्य भत्ता अपडेट किया जाय। लेकिन अभी तक वहां से एचआरएमएस पोर्टल पर जिला में ऑप्सन नहीं दिख रहा है। इससे मद्देनजर बीपीएससी द्वारा पोर्टल पर अपडेट कर सूचना मांगी गई है। ताकि समय रहते इसको अपडेट किया जा सके। बता दें कि अपडेट नहीं होने की शिकायतें लगातार मिल रही है।
इसके समाधान की दिशा में कार्रवाई होनी चाहिए।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।