Community Participation in Cleanliness Drive Launched in Naraktia Ganj स्वच्छ की जाएंगी सड़कें, अभियान शुरू, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsCommunity Participation in Cleanliness Drive Launched in Naraktia Ganj

स्वच्छ की जाएंगी सड़कें, अभियान शुरू

नरकटियागंज में सफाई अभियान का शुभारंभ राम जानकी मंदिर से हुआ। 21 से 25 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान में सफाई कर्मियों के साथ आम जनता की भागीदारी होगी। नगर सभापति रीना देवी ने सभी वार्डों के लोगों से...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाMon, 21 April 2025 10:59 PM
share Share
Follow Us on
स्वच्छ की जाएंगी सड़कें, अभियान शुरू

नरकटियागंज, हमारे संवाददाता। नगर के प्रमुख चौक चौराहों व गली खूंची की सड़कों की साफ सफाई में सफाई कर्मियों के साथ आमजन की भी भागीदारी होगी। इस स्वच्छता अभियान का शुभारंभ सोमवार को नगर के राम जानकी मंदिर से किया गया।यह अभियान 21 से 25 अप्रैल तक चलेगा। अभियान का शुभारंभ करते हुए नगर सभापति रीना देवी ने कहा कि इसमें सभी की भागीदारी बेहद जरूरी है। नागरिकों के सहयोग के बिना शहर को साफ सुथरा रखना मुमकिन नहीं है। उन्होंने शहर के सभी 25 वार्डो की जनता से इस स्पेशल स्वच्छता अभियान को सफल बनाने की गुजारिश की। ताकि स्वच्छता की रैंकिंग में नगर टॉप टेन में शुमार हो सके। कहा कि जिस तरह से जनता अपने घर को साफ रखती है वैसे ही अपने घर के बाहर सड़कों को भी साफ सुथरा रखे। उन्होंने लोगों को स्वच्छ भारत , स्वस्थ भारत के स्लोगन की याद भी दिलाई। सभापति ,उप सभापति, ईओ समेत अन्य लोगों ने झाड़ू लगाकर अभियान की शुरुआत की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।