हादसे के बावजूद नहीं संभल रहे बाइक सवार
चनपटिया में बाइक पर चार से पांच लोगों का सवार होना कानूनन गलत है। हाल ही में एक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मां और पत्नी की मौत हो गई। इसके बावजूद, लोग सबक नहीं ले रहे हैं। एक बाइक सवार अपने तीन बच्चों...

चनपटिया, नगर संवाददाता। सड़कों पर बाइक पर चार से पांच लोग सवार होकर फर्राटा भर रहे हैं। यह कानूनन गलत है। साथ ही बाइक सवारों की जान पर भी संकट मंडराते रहता है। बीते सोमवार को चनपटिया-कैथवलिया पथ में गैस गोदाम के समीप निर्माणाधीन पुल के डायवर्सन पर बाइक पर पुत्र अपनी मां व पत्नी को लेकर जा रहा था। संतुलन बिगड़ने से ट्रक से ठोकर लगी और कुचलने से उसकी मां और पत्नी की मौत हो गई थी। इससे भी लोगों ने सबक नहीं लिया। मंगलवार को चनपटिया बाजार में एक बाइक सवार अपने तीन बच्चों व पत्नी को लेकर जाते दिखा। वह थाने से लेकर गश्ती वाहन के सामने से भी गुजरा लेकिन पुलिस समेत किसी ने भी उसे टोकने की जहमत नहीं उठायी। ऐसा ही मझौलिया में भी दिखा। गौरतलब है कि आए दिन होने वाले घटनाओं से भी लोग सबक नहीं ले रहे हैं जिस कारण दुर्घटनाएं होती रही हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।