Farmers Struggle as Tubewell in Chautarwa Fails for Years खराब पड़ा ट्यूबवेल नहीं हो पा रही सिंचाई, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsFarmers Struggle as Tubewell in Chautarwa Fails for Years

खराब पड़ा ट्यूबवेल नहीं हो पा रही सिंचाई

चौतरवा में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने वाला ट्यूबवेल कई वर्षों से खराब पड़ा है। इस वजह से किसानों को पानी नहीं मिल पा रहा है और वे पूरी तरह मायूस हैं। ट्यूबवेल के रख-रखाव और ऑपरेटर की कमी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 25 April 2025 11:54 PM
share Share
Follow Us on
खराब पड़ा ट्यूबवेल नहीं हो पा रही सिंचाई

चौतरवा, एक संवाददाता। चौतरवा में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाने व सैकड़ों एकड़ खेतों को सिंचाई करने को लेकर लगा ट्यूबवेल कई वर्षों से खराब पड़ा है। इससे ट्यूबवेल बेकार साबित हो रहा है। खेतों में ट्यूबवेल से पानी नहीं पहुंच रहा है। इससे किसान पूरी तरह से मायूस हैं। ज्ञात हो कि कई दसक पूर्व किसानों के खेतो में पानी की समस्या देखते हुवे सरकार के द्वारा सैकड़ो एकड़ खेत में पानी पहुंचाने को लेकर ट्यूबवेल का निर्माण के साथ साथ किसानों के खेत के अगल बगल नाला का निर्माण भी कराया गया था। जिसके बाद कई वर्षों तक किसानों को इसका लाभ भी मिला। लेकिन रख रखाव व आपरेटर के अभाव में धीरे-धीरे ट्यूबवेल जर्जर होता चला गया। जिसका नतीजा रहा की ट्यूबवेल लगभग पांच वर्षों से बंद हो गया और किसानों को इसका लाभ मिलना बंद हो गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।