कानूनगो से मारपीट में चार नामजद, एक दर्जन अज्ञात पर एफआईआर
लौरिया में कानूनगो निधि पाण्डेय के साथ मारपीट और मोबाइल छीनने का मामला दर्ज किया गया है। निधि ने बताया कि चार दर्जन लोग उनके कार्यालय में आए और जमीन के कागजात देने के लिए दबाव बनाने लगे। इनकार करने पर...

लौरिया। बीते मंगलवार को विशेष सर्वेक्षण कानूनगो निधि पाण्डेय को ऑफिस से खींचकर मारपीट करने और उनके मोबाइल छीनने के मामले में लौरिया थाना में चार नामजद के साथ एक दर्जन अन्य अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी गयी है। थानाध्यक्ष रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि कानूनगो निधि पाण्डेय ने प्राथमिकी दर्ज कराई है जिसमें उन्होंने बताया है कि उनके कार्यालय में करीब चार दर्जन से अधिक लोग पहुंचे और बाध्य करने लगे कि बारवा शेख की जमीन के कागज उनके नाम पर कर दें। जब मैंने ऐसा करने से इनकार किया तो उन लोगों ने मुझसे दुर्व्यवहार करते हुए मेरा बाल पकड़कर ऑफिस से खींचकर मुझे बाहर ले आए और मुझे गाली देते हुए मारपीट करने लगे। इस दौरान उन लोगों ने मेरा मोबाइल फोन भी छीन लिया। निधि पांडेय ने थाने को दिए आवेदन में कहा है कि उनके साथ बदतमीजी की गई है। थानाध्यक्ष ने बताया कि वीडियो के आधार पर अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है। पुलिस ने छापेमारी शुरु कर दी है। कानून को हाथ में लेने वाले को पुलिस बहुत जल्द गिरफ्तार होंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।