भूमि पर कब्जा के मामले में गिरफ्तारी नहीं
नौतन में भू माफिया और दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। एक माह पहले डीडीसी की निजी भूमि पर दबंगों ने पिलर तोड़ दिया और केयर टेकर पर जानलेवा हमला किया। एफआईआर के बावजूद गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिससे...

नौतन, एक संवाददाता। जिले में भू माफिया व दबंगों की तूती बोल रही है। प्राथमिकी दर्ज कराने के बावजूद गिरफ्तारी नहीं होने से उनका मनोबल बढ़ा हुआ है। आम लोगों की कौन कहे भभुआ के डीडीसी पद पर कार्यरत नौतन के मंगलपुर के ज्ञान प्रकाश की निजी भूमि पर चढ़कर एक माह पूर्व दबंगों ने पिलर तोड़ दिया। विरोध करने पर केयर टेकर पर जानलेवा हमला किया गया। उसे बचाने आये दूसरे केयर टेकर की भी जमकर पिटाई गई। मामले में डीडीसी ने नौतन थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। एक महीने बीतने के बाद भी मामले में कार्रवाई नहीं की गई है।
दबंग खुलेआम घूम रहे हैं लेकिन उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। इससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोगों का कहना है कि जब डीडीसी जैसे पद पर कार्यरत लोगों की जमीन सुरक्षित नहीं और उनके मामले में पुलिस शिथिलता बरत रही है। जबकि डीडीसी ने नौतन थाने में छठू सिंह, कन्हैया सिंह, रामाशंकर सिंह, बलिंद्र सिंह, मिंटू देवी किरण देवी सहित अज्ञात को आरोपी बनाया था। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि अभी सुपरविजन टू प्राप्त नहीं हुआ है। सुपरविजन टू प्राप्त होते ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। बता दें कि डीडीसी के जमीन में लगे पिलर को दंबगों ने ट्रैक्टर से तोड़ दिया था। केयर टेकर अशोक पासवान व जग्गू पासवान को जान से मारने का प्रयास आरोपियों ने किया। इस दौरान छठू सिंह व कन्हैया सिंह ने केयर टेकर से कहा कि अपने मालिक को कहो कि पांच लाख रुपये रंगदारी पहुंचाएं। रंगदारी नहीं देने पर 11 अप्रैल की सुबह आरोपियों ने जमीन पर कब्जा करना शुरू कर दिया। जबकि अंचल की ओर से पैमाइश के बाद स्थानीय पुलिस की देख-रेख में पिलर लगाये गये थे। इस दौरान केयर टेकर की गर्दन गमछा में लपेट हत्या का प्रयास भी किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।