Municipal Corporation Takes Action Against Encroachers in Bettiah अतिक्रमण पर चला बुलडोजर, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsMunicipal Corporation Takes Action Against Encroachers in Bettiah

अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बेतिया नगर निगम ने एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की। शनिवार को निगम के कर्मचारियों ने बुलडोजर से सड़क और नाले पर बने झोपड़ियों, दुकानों और गुमटियों को जमींदोज किया। नगर आयुक्त विनोद...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाSat, 26 April 2025 09:50 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम प्रशासन द्वारा एक बार फिर से अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई की गई है। शनिवार को नगर निगम के विभिन्न इलाकों से अतिक्रमण को हटाया गया। सड़क व नाले को अतिक्रमण कर बनाए गए झोपड़ी, दुकानें, पान की गुमटी आदि को निगम के कर्मचारियों ने बुलडोजर चला कर जमींदोज कर दिया है। शनिवार को कड़ी धूप के बावजूद पूर्व निर्धारित योजना के तहत निगम के कर्मचारी दलबल के साथ सड़क पर निकले और अतिक्रमणकारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू हुई। सड़क से अतिक्रमण हटाने की कमान नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह खुद संभाले थे। किसी भी स्थिति से निपटने के लिए बड़े संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। जेसीबी, हाइवा, ट्रैक्टर ट्रेलर लेकर निगम के कर्मचारी सबसे पहले गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल की गेट पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हुई। जेसीबी से सड़क किनारे रखे गए सामान को हटाए जाने लगा। निगम के अधिकारियों के तेवर और कार्रवाई होते देख नुकसान से बचने के लिए कई लोगों ने खुद से अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया। दुकानदार सड़क पर फैले समान समेटने लगे। अस्पताल रोड से जंगी मस्जिद, संत कबीर चौक, सोवाबाबू चौक, सागर पोखरा तकअतिक्रमण हटाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।