Negative Balance No Longer Cuts Power North Bihar Power Distribution Company Takes Major Decision सुविधा : उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर पर मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट, Bagaha Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBagaha NewsNegative Balance No Longer Cuts Power North Bihar Power Distribution Company Takes Major Decision

सुविधा : उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर पर मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट

बेतिया में, नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने प्रीपेड स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए एक नया निर्णय लिया है। अब नेगेटिव बैलेंस होने पर बिजली नहीं कटेगी और जिनकी बिजली कट गई है, उनकी बिजली बहाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाFri, 21 March 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
सुविधा : उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर पर मिलेगा वर्चुअल क्रेडिट

बेतिया। अब प्रीपेड स्मार्ट मीटर के उपभोक्ताओं की बिजली का बैलेंस नेगेटिव होने पर नहीं कटेगी, बल्कि वैसे उपभोक्ता जिनकी बिजली नेगेटिव बैलेंस होने पर कट गई है, उनकी भी बिजली बहाल कर दी जाएगी। नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड ने उपभोक्ता हित में एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। बकाया कटौती प्रक्रिया में संशोधन करते हुए, उन उपभोक्ताओं की बिजली पुन: जोड़ने का निर्णय लिया गया है। जिन उपभोक्ताओं की बिजली स्मार्ट मीटर का रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण कट गई थी। वैसे उपभोक्ताओं को वर्चुअल क्रेडिट प्रदान किया जाएगा।जिससे उनकी बिजली आपूर्ति पुन: चालू हो सकेगी। साथ ही, बकाया कटौती प्रक्रिया को संशोधित किया गया है। पहले यह कटौती 300 दिनों में की जाती थी, लेकिन अब पिछले तीन महीनों के औसत आकलन का अधिकतम 25 फीसदी प्रति माह काटा जाएगा, जो कि ऊर्जा मंत्रालय के दिशा निर्देशों के अनुरूप है। यह प्रक्रिया पहले से ही उन क्षेत्रों में लागू की जा चुकी है जहां अक्टूबर 2024 के बाद स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं। हालांकि, उपरोक्त पांच जिलों में स्मार्ट मीटर पहले चरण में लगाए गए थे, इसलिए 300 दिनों की बकाया कटौती सुविधा दी गई थी। लेकिन यह देखा गया कि इतनी लंबी अवधि मिलने के बावजूद कई उपभोक्ता अपने स्मार्ट मीटर को रिचार्ज नहीं कर पा रहे थे। चूंकि इन उपभोक्ताओं को पहले पिछले तीन महीनों के औसत आकलन का अधिकतम 25 फीसदी प्रति माह कटौती की सुविधा नहीं दी गई थी। इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि अब उन्हें यह अतिरिक्त लाभ प्रदान किया जाए, ताकि वे बिजली आपूर्ति का उपयोग सुचारू रूप से कर सकें। इस संशोधित प्रक्रिया से दैनिक बकाया कटौती की राशि में काफी कमी आएगी। जिससे उपभोक्ताओं के लिए भुगतान प्रबंधन आसान होगा और उनकी बिजली आपूर्ति बाधित नहीं होगी। एनबीपीडीसीएल के प्रबंध निदेशक ने उपभोक्ताओं से अपील की है कि इस नई बकाया कटौती प्रक्रिया से उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। अब दैनिक कटौती राशि पहले की तुलना में काफी कम होगी। जिससे बिजली आपूर्ति बनाए रखना आसान होगा।

2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली होगी बहाल

विभाग के फैसले से मुजफ्फरपुर, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी चंपारण और पश्चिमी चंपारण जिलों के उपभोक्ताओं के लिए लाभकारी होगा। जहां एमएस सिक्योर लिमिटेड स्मार्ट मीटरिंग इंस्टॉलेशन एजेंसी के रूप में कार्यरत है। इन जिलों में लगभग 2.17 लाख उपभोक्ताओं की बिजली स्मार्ट मीटर रिचार्ज न होने और अधिक बकाया राशि के कारण कट गई थी। सभी उपभोक्ताओं को जानकारी एसएमएस और कॉल सेंटरों से मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।