शराब के साथ धंधेबाज हुआ गिरफ्तार
बगहा नगर थाना की पुलिस ने रतनमाला मोड पर वाहन जांच के दौरान शराब तस्कर पवन यादव को 18 लीटर शराब और बाइक के साथ गिरफ्तार किया। तस्कर उत्तर प्रदेश से शराब लेकर आ रहा था। पुलिस ने उसके घर से भी एक...

बगहा, नगर प्रतिनिधि। नगर थाना की पुलिस ने सोमवार की देर शाम शहर के रतनमाला मोड पर सघन वाहन जांच के दौरान एक शराब तस्कर को 18 लीटर मात्रा में शराब व बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर शहर के वार्ड नंबर 31 रतनमाला निवासी पवन यादव है। जो उत्तर प्रदेश से गंडक नदी रस्ते चोरी छिपे बाइक से शराब लेकर बगहा आ रहा था। इसी दौरान पुलिस ने वाहन जांच के दौरान बाइक के डिक्की की तलाशी ली। जिसमें एक कार्टून अंग्रेजी फ्रूटी शराब बरामद हुआ। पूछताछ के दौरान पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर के घर से भी एक कार्टून शराब को बरामद किया। नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस शराब तस्कर के पास से कुल 94 पीस यानी 18 लीटर शराब बरामद किया गया हैं। इंस्पेक्टर सह नगर थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने इसकी जानकारी दी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।