मनाया गया रोटी बैंक का दूसरा स्थापना दिवस
चनपटिया के टिकुलिया चौक में रविवार को रोटी बैंक ट्रस्ट का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। मुख्य पार्षद रजनी देवी और उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। पूर्व...

चनपटिया, नगर संवाददाता। चनपटिया के टिकुलिया चौक स्थित एक मैरेज हॉल में रविवार को रोटी बैंक ट्रस्ट चनपटिया का दूसरा स्थापना दिवस मनाया गया। जिसका शुभारंभ नपं की मुख्य पार्षद रजनी देवी, उप मुख्य पार्षद सुनील कुमार एवं अन्य अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि बेतिया के पूर्व विधायक मदन मोहन तिवारी व थानाध्यक्ष सम्राट सिंह भी शामिल हुए। मौके पर अतिथियों ने अपने उदगार व्यक्त करते हुए रोटी बैंक के कार्यों की जमकर सराहना की। उन्होंने इस कार्य में स्वयंसेवकों की सेवा भावना की भी तारीफ की। चनपटिया थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने संगठन द्वारा बीते दो वर्ष के कार्यकाल की चर्चा कर इसे गौरव की बात बताया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों के हाथों रोटी बैंक से जुड़े सदस्यों एवं सामाजिक लोगों
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।