22 नयी एंबुलेंस के आवंटन से 88 कर्मियों को मिला रोजगार
बेतिया में 102 एम्बुलेंन्स कर्मियों को समय पर वेतन मिलने लगा है। एजेंसी बदलने से कई महीनों का वेतन पेंडिंग था, लेकिन अब स्वास्थ्य विभाग ने बकाया भुगतान किया है और 21 नए एम्बुलेंन्स आवंटित किए हैं,...
बेतिया, नगर प्रतिनिधि। जिले में कार्यरत 102 एम्बुलेंन्स कर्मियों को समय पर वेतन मिलने लगा है। छह दर्जन से अधिक कर्मियों को रोजगार भी मिला है। एजेंसी बदलने से सभी एम्बुलेंन्स कर्मियों के कई माह का वेतन पेंडिंग था, जिसके मानदेय भुगतान की आस अब जग उठी है। एंबुलेंस कम मिलने से कई कर्मी बेरोजगार हो गए थे। छंटनी से परेशान एम्बुलेंन्स कर्मियों की आर्थिक स्थिति चरमराने लगी थी। जिले के इन एम्बुलेंन्स कर्मियों के समस्याओं को हिंदुस्तान अखबार ने बीते 24 जनवरी 2025 को ‘बोले बेतिया में ‘बिना छुट्टी, 12 घंटा ड्यूटी, समय पर नहीं मिलता वेतन शीर्षक से खबर प्रकाशित की थी। जिसके बाद से खबर पर संज्ञान लेते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कई पहल की है। पहले सभी कर्मियों के बकाये वेतन का भुगतान किया। साथ ही 21 नये एम्बुलेंन्स आवंटित किए गए हैं। इससे कई लोगों को रोजगार मिला है। एम्बुलेंन्स नियंत्रक पदाधिकारी सह कलस्टर लीडर नीतेश कुमार सिंह ने बताया कि एजेंसी बदलने से ऐसी समस्या उत्पन्न हुई थी। कर्मियों के कई प्रकार के कागजात अधूरे थे, जिसे दुरुस्त कर लिया गया है। बकाए मानदेय का भुगतान कर दिया गया है। सभी के वेतन नियमित किए गए हैं। गाड़ियों के कमी के कारण एम्बुलेंन्स पर कार्य करने वाले कई कर्मी बेरोजगार हो गए थे। राज्य स्वास्थ्य समिति ने तहत 39 एम्बुलेंन्स थे। जेन प्लस ने अब तक 22 नए एम्बुलेंन्स लाये हैं। एक गाड़ी पर दो शिफ्ट में लगभग चार चार कर्मी काम करते हैं। इस प्रकार 22 नयी गाड़ियों पर लगभग 88 नए युवाओं को रोजगार मिला है। जल्द ही सभी को आईडी कार्ड भी मुहैया करा दिया जायेगा। अब जिले में लगभग 61 एम्बुलेंन्स हो गए हैं। जरूरतमंदों को एम्बुलेंन्स की सेवा मिलने में कोई विलम्ब नहीं होगा। एम्बुलेंन्स कर्मियों ने हिंदुस्तान अखबार की इस मुहिम की सराहना की। सभी कर्मियों ने कहा कि हिन्दुस्तान अखबार की पहल पर फिर रोजगार प्राप्त हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।