Empowering Students Panchayati Raj Day Celebrated with Awareness Program on Local Governance and Child Rights बाल ग्रामसभा में बच्चों की भागीदारी को बढ़ाना जरूरी, Sitamarhi Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsSitamarhi NewsEmpowering Students Panchayati Raj Day Celebrated with Awareness Program on Local Governance and Child Rights

बाल ग्रामसभा में बच्चों की भागीदारी को बढ़ाना जरूरी

परसौनी में पंचायती राज दिवस के अवसर पर महंत श्याम सुंदर दास 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में बाल सभा आयोजित की गई। कार्यक्रम में छात्रों को स्थानीय शासन, बाल अधिकारों और नागरिक भागीदारी के प्रति...

Newswrap हिन्दुस्तान, सीतामढ़ीFri, 25 April 2025 05:53 PM
share Share
Follow Us on
बाल ग्रामसभा में बच्चों की भागीदारी को बढ़ाना जरूरी

परसौनी। पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को छात्रों में स्थानीय शासन, बाल अधिकारों तथा भागीदारी नागरिकता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से महंत श्याम सुंदर दास 2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च वद्यिालय बलहा में बाल सभा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता वद्यिालय के प्रधान शक्षिक सुरेन्द्र कुमार ने की। इस दौरान पिरामल फाउंडेशन के प्रोग्राम लीडर अभिषेक राज, गांधी फेलो के पूनम मालवी,अरुण कुमार ने छात्र छात्राओं को बच्चों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से लोकतांत्रिक चर्चाओं में भाग ले सकें और स्थानीय शासन संरचनाओं की भूमिकाओं एवं जम्मिेदारियों बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना।बाल ग्राम सभा के माध्यम से नर्णिय लेने की प्रक्रिया में बच्चों की सक्रिय भागीदारी को प्रोत्साहित करना आदि पर जागरूक किया। छात्रों स्वागत कार्यक्रम की शुरुआत सभी सदस्यों और प्रतिभागियों के गर्मजोशी से स्वागत ऊर्जावान बालगीत प्रस्तुत किया गया। सदस्यों को उनके बाल कल्याण और समुदाय विकास के संदर्भ में भूमिकाओं और जम्मिेदारियों के साथ परिचित कराया गया बाल अधिकारों पर चर्चा शक्षिा का अधिकार, संरक्षण का अधिकार, भागीदारी का अधिकार जैसे प्रमुख अधिकारों पर चर्चा की गई। शपथ ग्रहण समारोह में छात्रों ने जम्मिेदार सदस्य के रूप में अपने कर्तव्यों का पालन करने की शपथ ली।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।