कोल्हान के पांच स्टेशन आदित्यपुर की तरह होंगे चकाचक
कोल्हान के पांच स्टेशनों को रेलवे आदित्यपुर की तरह चकाचक बनाने की योजना है। गम्हरिया, रायरंगपुर और बादामपहाड़ सहित अन्य स्टेशनों पर अमृत भारत स्कीम के तहत सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधा बढ़ाने का काम...

कोल्हान के पांच स्टेशनों को रेलवे आदित्यपुर की तरह चकाचक बनाने की तैयारी में है। जबकि गम्हरिया, रायरंगपुर और बादामपहाड़ समेत अन्य स्टेशन पर अमृत भारत स्कीम के तहत सौंदर्यीकरण और यात्री सुविधा बढ़ाने का काम शुरू है। बताया जाता है कि चक्रधरपुर मंडल रेलवे में टाटानगर से 25 किलोमीटर की परिधि में सभी स्टेशनों के विकास की योजना बनी है। इससे कांड्रा, कुनकी, बृजराजपुर, सीनी एवं अन्य का आगामी तीन-चार वर्ष में कायाकल्प होगा। इससे विकास योजना में शामिल स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म की संख्या बढ़ाने के साथ ही नए टिकट केंद्र, वेटिंग हॉल, शौचालय, फुट ओवरब्रिज और लिफ्ट व एस्केलेटर लगेंगे। वहीं, गोविंदपुर, बिरबांस और सिदिरसाई रेलवे हाल्ट को स्टेशन का दर्जा देकर यात्री सुविधा बढ़ाई जाएगी। दूसरी ओर, अमृत भारत स्कीम से कोल्हान स्थित चाईबासा, चांडिल, घाटशिला व अन्य कई स्टेशनों का विकास दक्षिण पूर्व रेलवे जोन के आदेश पर हो रहा है। इधर, चक्रधरपुर मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य चौधरी ने बताया कि टाटानगर के आसपास स्टेशनों पर विकास कार्य होना है। सुरक्षित परिचालन एवं लोडिंग क्षमता बढ़ाने के लिए रेलवे यार्ड का भविष्य में विकास होगा।
यार्ड का भी होगा विस्तार
टाटानगर के आसपास पांच रेलवे यार्ड का जल्द ही विस्तार किया जाएगा। इनमें आदित्यपुर, गम्हरिया, बृजराजपुर, कांड्रा और कुनकी के रेलवे यार्ड शामिल हैं। ढुलाई बढ़ाने के उद्देश्य से चक्रधरपुर मंडल में यह योजना बनी है। यार्ड विस्तार का प्रारूप बनाकर दक्षिण पूर्व जोन भेजा गया है। रेल जीएम द्वारा चक्रधरपुर मंडल की विकास योजनाओं का निरीक्षण करने पर सभी योजनाओं को मंजूरी मिलने की उम्मीद है। जानकार बताते हैं कि आदित्यपुर, गम्हरिया, बृजराजपुर, कांड्रा और कुनकी रेलवे यार्ड के विस्तार के तहत नई लाइन बिछाई जाएगी, ताकि रेलवे की ढुलाई क्षमता में वृद्धि होने के साथ हावड़ा-मुंबई मार्ग पर यात्री ट्रेनों के परिचालन समय में भी सुधार हो।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।