Police Arrest Three Drunk Individuals for Disturbance in Baramsia Bihar बांका : बरमसिया में शराब पीकर हंगामा, तीन युवक गिरफ्तार, Bhagalpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhagalpur NewsPolice Arrest Three Drunk Individuals for Disturbance in Baramsia Bihar

बांका : बरमसिया में शराब पीकर हंगामा, तीन युवक गिरफ्तार

बांका जिले के आनंदपुर थाना क्षेत्र में बरमसिया गांव में तीन व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार किया और शराब पीने की पुष्टि की। स्थानीय नागरिकों...

Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:59 PM
share Share
Follow Us on
बांका : बरमसिया में शराब पीकर हंगामा, तीन युवक गिरफ्तार

बांका, हिटी। आपातकालीन सेवा के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि थाना आनंदपुर क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बरमसिया में तीन व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्रवाई में निम्नलिखित व्यक्तियों को शराब पीकर उपद्रव करते हुए पाया गया। तीनों व्यक्तियों की ब्रेथ एनालाइजर से जांच की गई, जिसमें उनके शराब पीने की पुष्टि हुई। इसके उपरांत विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर थाना लाया गया है। फिलहाल अग्रिम कानूनी प्रक्रिया जारी है। पुलिस ने स्थानीय नागरिकों से अपील की है कि किसी भी आपराधिक गतिविधि की जानकारी तुरंत 112 पर दें ताकि समय रहते उचित कार्रवाई की जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।