सुपौल : वाहनों के जहां-तहां खड़ा करने से लगता है जाम
त्रिवेणीगंज में अवैध पार्किंग के कारण जाम की समस्या बनी हुई है। बाजार में एनएच 327 पर वाहन जहां-तहां खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है। प्रशासन ने इस समस्या के समाधान के...
Newswrap हिन्दुस्तान, भागलपुरFri, 25 April 2025 05:50 PM

त्रिवेणीगंज। मुख्यालय में अवैध पार्किंग से बराबर जाम लगता है। प्रशासन अवैध पार्किंग के खिलाफ कोई नहीं कर रहा है। लोगों ने बताया कि बाजार में एनएच 327 पर वाहनों को जहां-तहां खड़ा कर दिया जाता है। इसके कारण बराबर जाम लगता है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है, लेकिन विभाग इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है। लोगों ने बताया कि कई बार प्रशासन से अभियान चलाने की गुहार लगाई गई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।