बारात में बाजा बजाने को ले मारपीट
धवहियां गांव में बारात के दौरान भांगड़ा बजाने वाले जमालुद्दीन मियां पर कुछ लोगों ने हमला किया। इस हमले में वह गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी में भर्ती कराया गया।...

मधुबनी, एक प्रतिनिधि। धनहा थाना क्षेत्र के धवहियां गांव में एक परिवार के लोगों द्वारा गांव के ही एक भांगड़ा(बाजा) बजाने को मारपीट कर घायल कर दिया गया। परिजनों की सूचना पर डायल 112 पुलिस द्वारा घायल को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया गया। घटना गुरुवार की देर शाम की है। जानकारी अनुसार धवहीयां गांव में फली मियां के घर बारात में गांव के ही जमालुद्दीन मियां द्वारा भांगड़ा बजाया जा रहा था। भांगड़ा बजाने के बाद जमालुद्दीन मियां बगल के मजीद मियां के गोमती की दुकान पर खड़ा था । तभी गांव के ही मैनेजर राजभर, बिट्टू राजभर एवं इन लोगों के परिजनों द्वारा मौके पर पहुंचकर जमालुद्दीन मियां के साथ मारपीट किया जाने लगा। इसी दौरान बिट्टू राजभर द्वारा हाथ में पहने पंच के द्वारा जमालुद्दीन मियां के सर पर जबरदस्त वार किया गया। जिससे जमालुद्दीन मियां घायल होकर जमीन पर गिर गया। परिजनों ने 112 पुलिस को फोन किया गया । 112 पुलिस द्वारा जमालुद्दीन मियां को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मधुबनी पहुंचाया गया। जहां इलाज के बाद स्थिति ठीक है। पीएचसी के डॉक्टर रविंद्र सिंह ने बताया कि सर पर दो जगह गंभीर चोट लगी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।