हिंसक झड़प में दो लड़की व महिला जख्मी
शनिचरी के योगापट्टी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हुई, जिसमें दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई। घटना मंगलवार सुबह की है, जिसके कारण गांव में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने समझौता...
Newswrap हिन्दुस्तान, बगहाWed, 28 May 2025 12:36 AM

शनिचरी। योगापट्टी में भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट में दोनों तरफ से रोड़ेबाजी हुई। गांव में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल रहा। घटना मंगलवार की सुबह की बताई जा रही है। काफी मशक्कत के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने दोनों पक्ष के लोगों को समझा बूझकर शांत कराया। और मारपीट में घायल सभी महिलाओं को स्थानीय सीएचसी पहुंचाया। सीएचसी के डॉक्टर शाहिद एकबाल ने बताया कि थाना क्षेत्र के लालगढ़ गांव निवासी करिश्मा कुमारी 16 वर्ष , माधुरी देवी 40 वर्ष व शोभा देवी 30 वर्ष जख्मी हो गई है इनके सर में लाठी के वार से फट गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।