बांका : करंट से मृतक के दो पीड़ित परिवारों को मिला मुआवजा
बौंसी प्रखंड के कुमरभाग गांव में करंट से हुए हादसे में मृतक के परिवारों को मुआवजा दिया गया। सांसद गिरिधारी प्रसाद यादव और विधायक डा निक्की हेम्ब्रम ने पीड़ित परिवारों को चार-चार लाख का चेक सौंपा। इस...

बौंसी, निज संवददाता। बौंसी प्रखंड के कुमरभाग गांव में करंट से हुए मौत मामले में मृतक दो परिवार के आश्रितों को बुधवार को मुआवजा की राशि दी गयी। सांसद गिरिधारी प्रसाद यादव, कटोरिया विधायक डा निक्की हेम्ब्रम, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता कुमार सौरभ व अन्य अधिकारियों के साथ कुमरभाग एवं तेलियाकुरा गांव पहुंचे। जिला आपदा पदाधिकारी साक्षी कुमारी के मौजूदगी में सांसद एवं विधायक ने दोनों ही मृतक कुमरभाग निवासी मृतक संतोष सिंह के पिता एवं तेलियाकुरा निवासी विजय सिकदार की पत्नी को चार चार लाख का चेक सौंपा। इस मौके पर सांसद ने कहा कि यह काफी दुःखद घटना है और इस हादसे में तीन परिवारों ने अपना बेटा खोया है तो किसी ने अपना पति।
पीड़ित परिवारों को जितना भी संभव है मदद पहुंचायी जा रही है और आगे भी हम इस गांव के लोगों के साथ खडे़ रहेंगे। वहीं विधायक डा हेम्ब्रम ने कहा कि घटना के बाद लगातार हम गांव वाले के संपर्क में है। दुःख की घड़ी में वह उनके साथ खडे़ हैं जितना भी संभव होगा मदद की जाएगी। इसी हादसे में मृतक दिलीप सिंह की शादी 15 दिन पूर्व ही हुई थी। उनकी पत्नी दिव्या कुमारी को उनके परिजन मंगलवार को लेकर उसके मायके गये थे इस वजह से उन्हें 4 लाख का चेक नहीं सौपा जा सका। साथ ही विधायक ने कहा कि इस हादसे में जो भी जख्मी है उनका समुचित इलाज किया जा रहा है। जो भी मदद होगा किया जाएगा। जानकारी हो कि सोमवार को कुमरभाग गांव से शंकर सिंह की बारात कटोरिया गयी थी। वापसी के क्रम में बारात बस 11 केवीए तार की चपेट में आ गयी थी। इस हादसे में तीन लोगों की जान चली गयी जबकि 20 लोग जख्मी हो गये थे। वहीं इस हादसे को गांव वाले अबतक भूले नहीं है। घायलों के जख्म तो भर रहे हैं लेकिन तीन घरों के चिराग बुझ गये उन घरों में मातम पसरा हुआ है। इस अवसर पर बीडीओ अमित कुमार, सीओ कुमार रवि, उमेश प्रसाद यादव, श्रीकांत चौधरी, मुखिया पूजा मूर्मू, बाबुलाल यादव, अशोक सिंह, मनमीत साह, अवधेश मिश्रा, अनिल मंडल सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।