Hindi NewsBihar NewsBanka NewsMP Giridhari Prasad Yadav Consoles Family of Late Mukhiya Bal Mukund Jha s Wife
बांका : पूर्व मुखिया से मिलकर सांसद ने दी सांत्वना
बौंसी के पूर्व मुखिया बालमुकुंद झा की पत्नी करुणा देवी के निधन के बाद सांसद गिरधारी प्रसाद यादव ने उनके परिवार से मिलकर सांत्वना दी। सांसद ने बुधवार को कुड़रो पंचायत में परिजनों से मुलाकात की, जिसमें...
Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाThu, 15 May 2025 05:26 AM

बौंसी, निज संवाददाता। पूर्व मुखिया बालमुकुंद झा की पत्नी करुणा देवी के निधन के बाद उनके परिजनों से सांसद गिरधारी प्रसाद यादव ने मुलाकात की। बुधवार को उनके आवास पर जाकर मिले सांसद ने पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वनाा दिया। जानकारी हो कि कुड़रो पंचायत के पूर्व मुखिया की पत्नी का निधन हो गया था। इस अवसर पर मृतक के पुत्र नंदन झा कुंदन झा सुग्गा झा सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।