Tension in Loni and Mirzapur Villages After Shooting and Murder Incident कार्तिक चौधरी की हत्या के बाद लोन एवं मिर्जापुर गांव में तनाव, प्रशासन की पैनी नजर, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTension in Loni and Mirzapur Villages After Shooting and Murder Incident

कार्तिक चौधरी की हत्या के बाद लोन एवं मिर्जापुर गांव में तनाव, प्रशासन की पैनी नजर

फॉलोअपफॉलोअप बाराहाट निज प्रतिनिधि बाराहाट थाना क्षेत्र के लोनी गांव में गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी और एक व्यक्ति की हत्या के

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाSun, 18 May 2025 05:29 AM
share Share
Follow Us on
कार्तिक चौधरी की हत्या के बाद लोन एवं मिर्जापुर गांव में तनाव, प्रशासन की पैनी नजर

बाराहाट निज प्रतिनिधि बाराहाट थाना क्षेत्र के लोनी गांव में गुरुवार की देर रात हुई गोलीबारी और एक व्यक्ति की हत्या के बाद से लोनी एवं मिर्जापुर गांव में तनाव व्याप्त है।शनिवार को जहां मृतक कार्तिक चौधरी के घर मातम पसरा हुआ था ।कई लोगों के घरों में चुल्हा तक नहीं जला।कार्तिक चौधरी के घर में परिवार के सदस्य बेसुध की अवस्था में पड़े हुए हैं।वहीं लोनी गांव में भी इस घटना के बाद से भय व्याप्त है ।लोग किसी अनहोनी की आशंका से डरे सहमे हुए हैं।जिस प्रकार से मारपीट के दौरान विरोधी पक्ष के द्वारा गोलीबारी की गई ।

गांव के लोग इस घटना के बाद बदले की कार्रवाई से सहमे हुए हैं। वहीं पूरे घटनाक्रम पर स्थानीय पुलिस अपनी निगाह बनाए हुए हैं।थाना अध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि दोनों गांव का पुलिस दौरा कर रही है।लोगों से संयम वरतने की अपील की जा रही है ।और किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की भी अपील की गई है । किसी भी स्थिति में तुरंत पुलिस को सूचित करने कि लोगों को बात कही गई है ।पुलिस किसी भी स्थिति के लिए हर वक्त दोनों गांव पर अपनी निगाह बनाए हुए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।