UCO Bank Disburses Rs 2 Lakh Insurance Cheques Under PM Jeevan Jyoti Yojana बांका : दो लाभार्थियों को मिला दो-दो लाख का चेक, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsUCO Bank Disburses Rs 2 Lakh Insurance Cheques Under PM Jeevan Jyoti Yojana

बांका : दो लाभार्थियों को मिला दो-दो लाख का चेक

चान्दन प्रखंड के यूको बैंक की भनरा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये का चेक दिया गया। यह चेक जिला प्रबंधक एवं बैंक प्रबंधकों द्वारा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाTue, 8 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बांका : दो लाभार्थियों को मिला दो-दो लाख का चेक

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन प्रखंड अंतर्गत यूको बैंक की भनरा शाखा में प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के तहत दो दिवंगत व्यक्तियों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की बीमा राशि का चेक सौंपा गया। यह चेक बांका के अग्रणी बैंक जिला प्रबंधक एलडीएम कुमरेश बिहारी शरण, यूको बैंक भनरा शाखा के वरीय प्रबंधक समर जीत सिंह एवं प्रबंधक शुभम कुमार द्वारा प्रदान किया गया। चेक प्राप्त करने वालों में पेलवा गांव के स्वर्गीय रवींद्र यादव के आश्रित एवं झाझा गांव की स्वर्गीय बबीता देवी के परिजन शामिल थे। दोनों लाभार्थियों का बीमा प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना के अंतर्गत यूको बैंक भनरा शाखा के माध्यम से किया गया था। इस अवसर पर एलडीएम शरण ने कहा यह योजना आर्थिक रूप से कमजोर एवं जरूरतमंद परिवारों के लिए संजीवनी साबित हो रही है, जो पीड़ित परिवारों को संकट की घड़ी में आर्थिक राहत प्रदान करती है। यूको बैंक भनरा शाखा के प्रबंधक समर जीत सिंह ने योजना की विशेषता बताते हुए कहा सालाना मात्र ₹436 के प्रीमियम पर कोई भी नागरिक दो लाख रुपये का बीमा करवा सकता है। इसके लिए यूको बैंक भनरा शाखा या नजदीकी ग्राहक सेवा केंद्र से संपर्क किया जा सकता है। इस अवसर पर यूको बैंक की एस डब्ल्यू ओ ज्योति कुमारी, जीविका दीदी ज्योति, पंकज कुमार देव सहित कई सम्मानित ग्राहक एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन सादगीपूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।