महिला को कागज का बंडल देकर 49 हजार रुपए ठगे
अमरपुर के यूको बैंक कौशलपुर शाखा में एक महिला से ठगों ने 49 हजार रुपए ठग लिए। महिला ने बैंक से पैसे निकालने के लिए फार्म भरा, लेकिन ठग ने उसे गारेंटर की बात कहकर धोखा दिया और 49 हजार रुपए लेकर भाग...

टअमरपुर। अमरपुर के खेमीचक स्थित यूको बैंक कौशलपुर शाखा में एक महिला से ठगों ने 49 हजार रुपए ठग लिए। पीड़ित महिला गालिमपुर गांव के रंजीत मंडल की पत्नी कविता देवी ने बताया कि गुरुवार को वह अपने बैंक खाते से रूपए निकालने खेमीचक के यूको बैंक कौशलपुर शाखा गईं थीं। उन्होंने 49 हजार रुपए निकासी के लिए फार्म भर कर बैंक में दिया। लेकिन बैंक कर्मी ने बिना गारेंटर के इतनी बड़ी राशि देने से इंकार कर दिया। इस दौरान एक युवक उनके पास आया तथा कहा कि वह अपने बड़े भाई को गारेंटर बनाने की बात कह कर एक व्यक्ति से उनके निकासी फार्म पर दस्तखत करवा दिया। जब वह रूपए निकाल कर बैंक से नीचे उतरने लगीं तो वह युवक उनके पीछे-पीछे आया। नीचे उतर कर दो लाख रुपए के नोट का बंडल रखने की बात कही तथा उनके रूपए गिनने की बात कह 49 हजार रुपए ले लिया। रूपए गिनने के क्रम में वह वहां से भाग निकला। उन्होंने बंडल खोल कर देखा तो उसमें पांच सौ रूपए का एक नोट था बाकी सभी कागज के टुकड़े थे। महिला ने इसकी सूचना शाखा प्रबंधक को दी। शाखा प्रबंधक ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही दारोगा विजय कुमार दूबे वहां पहुंचे तथा सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। जिसमें आरोपी का चेहरा साफ दिख रहा था। थाने में आवेदन देकर रुपए दिलाने की गुहार लगाई है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।