हाजिरी बनाकर घर भागने वाले शिक्षक नपेंगे
बेगूसराय में शिक्षा विभाग ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई का आदेश दिया है, जो बिना कारण स्कूल से लापता रहते हैं और राजनीति में संलग्न होते हैं। निरीक्षण में यह पाया गया कि ये शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर...

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विद्यालय में उपस्थिति दर्ज कर बिना कारण लापता होने पर व स्कूल में राजनीति का माहौल बनाने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की जाएगी। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि निरीक्षण में पाया गया है कि विद्यालय के निकट रहने वाले शिक्षक उपस्थिति दर्ज कर घर भाग जाते हैं। यह शिक्षा विभाग के प्रति धोखाधड़ी का मामला है। ऐसे शिक्षकों को सस्पेंड करने का आदेश दिया गया है। साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही भी की जाएगी। पत्र में यह भी कहा गया है स्थानीय शिक्षक होने के कारण वे राजनीति में लिप्त पाये जाते हैं। इससे शैक्षणिक माहौल दूषित होता है। ऐसे शिक्षकों को चिह्नित कर कार्रवाई करने को कहा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।