Ayushi Shines as College Topper Achieves 4th Rank in BCA Exam अरेराज की आयुषी ने बीसीए की परीक्षा में वश्विवद्यिालय में चतुर्थ स्थान पाया, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsAyushi Shines as College Topper Achieves 4th Rank in BCA Exam

अरेराज की आयुषी ने बीसीए की परीक्षा में वश्विवद्यिालय में चतुर्थ स्थान पाया

अरेराज की आयुषी ने बाबासाहेब अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीसीए की परीक्षा में चतुर्थ स्थान प्राप्त किया। महंत शिवशंकर गिरि महाविद्यालय में प्रथम स्थान पाने के साथ, उन्होंने अपनी मेहनत और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीWed, 30 April 2025 01:05 AM
share Share
Follow Us on
अरेराज की आयुषी ने बीसीए की परीक्षा में वश्विवद्यिालय में चतुर्थ स्थान पाया

अरेराज, निसं। अरेराज की एक बेटी ने बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार वश्विवद्यिालय मुजफ्फरपुर द्वारा आयोजित बीसीए की परीक्षा में चतुर्थ स्थान हासिल किया है। इतना ही नहीं चड़रहिया निवासी यशवंत राज की बेटी आयुषी ने महंत शिवशंकर गिरि महावद्यिालय में प्रथम स्थान प्राप्त करसफलता का परचम लहराया है। प्राचार्य डॉ बीएन झा ने आयुषी को इस उपलब्धि के लिए बधाई देते हुए कहा कि यह महावद्यिालय के लिए गौरव का क्षण है। कॉलेज टॉपर्स इस आयुषी को महावद्यिालय परिवार की ओर से सम्मानित किया जाएगा। समाज सेवी व अधिवक्ता प्रभाकर तिवारी की पौत्री हैं जबकि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष पवन राज की भतीजी हैं। इस अवसर पर परिवार और महावद्यिालय के सभी लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए आयुषी को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भवष्यि की कामना की है। डॉ धीरेंद्र कुमार ने बताया कि आयुषी ने महंत शिव शंकर गिरि महावद्यिालय अरेराज से बहुत कम संसाधन में पढ़ाई करते हुए वश्विवद्यिालय स्तर पर अपनी एक पहचान बनाई है। आयुषी महावद्यिालय के अतिरक्ति स्वाध्याय को अपने जीवन का मूलमंत्र मानती हैं। महावद्यिालय परिवार को वश्विास है कि आयुषी आगे भी इस महावद्यिालय और अपने परिवार का नाम रौशन करेंगी। आयुषी को बधाई देने वालो में महामण्डलेश्वर स्वामी रविशंकर गिरि जी महाराज,गन्ना उद्योग मंत्री बिहार सरकार कृष्णनंदन पासवान,गोविंदगंज विधायक सुनील मणि तिवारी आदि प्रमुख थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।