Bihar Dairy Farmers Unite for Rights at Convention Addressing Production Challenges दूध उत्पादन करने वाले किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं: अशोक, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Dairy Farmers Unite for Rights at Convention Addressing Production Challenges

दूध उत्पादन करने वाले किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं: अशोक

तेघड़ा में बिहार राज्य किसान सभा द्वारा दुग्ध उत्पादक किसानों का कन्वेंशन आयोजित किया गया। राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने किसानों को एकजुट होकर अपने हक के लिए लड़ने की अपील की। बरौनी डेयरी के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 5 May 2025 07:42 PM
share Share
Follow Us on
दूध उत्पादन करने वाले किसानों की समस्या को सुनने वाला कोई नहीं: अशोक

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। बिहार राज्य किसान सभा द्वाराआयोजित दुग्ध उत्पादक किसानों का कन्वेंशन आयोजित किया गया। कार्यक्रम में किसान सभा के राष्ट्रीय महासचिव अशोक प्रसाद सिंह ने कहा कि दूध का उत्पादन करने वाले किसान मेहनत करते हैं, लेकिन उनका फायदा किसानों को नहीं मिलता है। उन्होंने दुग्ध उत्पादक किसानों से अपील करते हुए कहा कि अपने हक के लिए सभी दूध उत्पादन करने वाले लोगों को एकजुट होकर लड़ना होगा। मौके पर किसान सभा के दिनेश सिंह ने कहा कि बरौनी डेयरी लगातार घाटे में जा रही है। इससे किसानों को वाजिब दाम नहीं मिल रहा है। कन्वेंशन की अध्यक्षता बरौनी डेयरी के पूर्व अध्यक्ष मोहन मुरारी सिंह ने की।

मंच संचालन किसान सभा के जिला सचिव दिनेश सिंह ने किया। निदेशक मंडल के सदस्य दीपक कुमार ने प्रबंध निदेशक के उदासीन रवैया को बताया। सनातन सिंह, विवेकानंद चौधरी, रामविलास महतो,,राजकुमार राय,,रामाधार राय,,संजय कुमार, शंभू कुमार, चंद्रदेव महतो,,राजीव चौधरी,,रवि कुमार, राजकुमार यादव, संजय कुमार चौधरी, चिंटू कुमार, राजीव कुमार, नीलम देवी, संजय कुमार, निरंजन कुमार ईश्वर, बेगूसराय कोऑपरेटिव बैंक के निदेशक मंडल के सदस्य रामनरेश महतो, पैक्स अध्यक्ष सरोज कुमार, शंकर कुमार, शंकर कुमार ईश्वर आदि ने अपनी बात रखी। मौके पर 25 सदस्यीय संचालन समिति का गठन किया गया। इसमें पांच संयोजक बनाए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।