पुस्तकालय की छत पर सो रहे युवक की गला रेतकर हत्या, विरोध में सड़क जाम
लीड पेज 3:::::::::पोखर के पास स्थित पुस्तकालय भवन की छत पर शनिवार की रात कर दी गई हत्या आक्रोशित लोगों ने रविवार की सुबह से ही चार घण्टे बरौनी-जीरोमाइल मुख्य सड़क को रखा जाम 24 घण्टे के भीतर हत्यारों...

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। बरौनी के गढ़हरा थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर परिषद बीहट के वार्ड संख्या 12 में हाजीपुर पोखर के पास स्थित पुस्तकालय भवन की छत पर शनिवार की रात विशेश्वर साह के 23 वर्षीय पुत्र राणा कुमार की हत्या तेज धार हथियार से गला रेतकर कर दी गयी। घटनास्थल पर पेप्सी कोल्ड ड्रिंक्स की बोतल, डिस्पोजल ग्लास, बेल्ट, गमछी समेत खाने-पीने का अन्य सामान बिखरा पड़ा था। आसपास के लोगों के द्वारा यह आशंका जताई जा रही है कि कुछ मित्रों ने ही साजिश के तहत उसकी हत्या कर दी है। परिजनों को इस घटना की जानकारी मिलते ही कोहराम मच गया।
रविवार की सुबह करीब साढ़े छह बजे ही आक्रोशित लोगों ने बरौनी-जीरोमाइल मुख्य सड़क जाम कर दी। इस मामले की सूचना पाकर गढ़हरा थानाध्यक्ष सुमंत चौधरी ने दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। इस दौरान सदर डीएसपी-टू इमरान अहमद, बरौनी इंस्पेक्टर रंजन कुमार ठाकुर, जीरोमाइल इंस्पेक्टर राजेश कुमार, जीरोमाइल थानाध्यक्ष चंद्रकांत कुमार, एसआई जितेंद्र कुमार, मो. आलम गिरि समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे। घटना के बाद लोग एसपी को घटनास्थल पर बुलाने की मांग पर डटे थे। वहीं, हत्यारों को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग लोग कर रहे थे। वार्ड पार्षद अधिवक्ता चंदन कुमार, संजीव प्रसाद सिंह, हरि कुमार, मिंटू कुमार, रामप्रकाश महतो, माणिकचंद्र महतो, श्यामदेव चौधरी आदि के प्रयास से करीब चार घण्टे से लगे जाम को हटाया गया। इसके बाद आवागमन सामान्य हुआ। बरौनी-जीरोमाइल मुख्य सड़क जाम रहने से परेशान रहे लोग हत्या की घटना से आक्रोशित लोगों ने रविवार सुबह करीब साढ़े छह बजे से हाजीपुर पोखर के पास मुख्य सड़क जाम कर दी। इससे बरौनी और जीरोमाइल, बेगूसराय, पटना की ओर जाने वाली सड़क पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। लोग रास्ते बदलकर आवागमन करने को मजबूर हुए। बहुत लोगों को ट्रेन समय पर पकड़ने बरौनी व बेगूसराय जाना था। सड़क जाम के चलते विलम्ब होने से उन्हें परेशानी झेलनी पड़ी। जाम हटने के बाद यातायात सामान्य हुआ और तब पुलिस प्रशासन ने राहत की सांस ली। कई भूमिहीन परिवार वर्षों से रहते हैं सड़क किनारे घर बनाकर वार्ड पार्षद अधिवक्ता चंदन कुमार ने बताया कि उक्त स्थल पर भूमिहीन परिवार बसे हुए हैं। भूमिहीन होने के कारण मृतक राणा के माता-पिता सड़क किनारे घर बनाकर वर्षों से रहते हैं। यहीं पर अपनी चाय की दुकान चलाते हैं। इनका तीसरी पीढ़ी यहीं रहकर मजदूरी कर जीवनयापन कर रही है। राणा पांच भाइयों में चौथा भाई था। सभी भाइयों का विवाह हो चुका है जबकि राणा अविवाहित था। वह इन दिनों ई-रिक्शा चलाता था और रात में पुस्तकालय की छत पर सोता था। माता-पिता दो साल से शादी करने के लिए दे रहे थे दबाव घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल था। बहन रोते हुए कह रही थी कि मेरे भाई की किसी से दुश्मनी नहीं थी। उसको क्यों मार दिया। अब किसको राखी बांधूंगी। वहीं, मृतक की मां विलाप करते हुए कह रही थी कि दो साल से शादी करने के लिए कह रहे थे। बोलता था कि शादी करने के लिए कहोगी तो भाग जाएंगे। फिर कहता था कि हम शादी कर चुके हैं। इधर, पुलिस द्वारा 24 घंटे के भीतर हत्यारों की गिरफ्तारी के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम खत्म किया और तब यातायात सामान्य हुआ। संदिग्धों को हिरासत लेकर पुलिस कर रही पूछताछ सड़क जाम खत्म कराने के बाद पुलिस ने सरकारी पुस्तकालय की छत पर से शव को उतरवाकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया। पुलिस ने बताया कि तीन-चार संदिगध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। सदर डीएसपी-टू ने कहा कि घटना के विभिन्न पहलुओं पर बारीकी से जांच की जा रही है। बताया कि दो दिन पूर्व एक विवाह उत्सव में डीजे बजने के दौरान नाचगान में राणा की कुछ युवकों के साथ जमकर मारपीट हुई थी। हत्या की घटना को इससे भी जोड़कर देखा जा रहा है। स्पेशल टीम के द्वारा ब्लड सैम्पल, फिंगर प्रिंट आदि लिया जा रहा है। इधर, एसपी मनीष ने बताया कि इस मामले की जांच के लिए स्पेशल पुलिस टीम बुलाई गई है। डॉग स्क्वायड टीम व फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई है। गहन छानबीन जारी है। विभिन्न पहुलओं पर जांच की जा रही है। जल्द ही, परिणाम सामने आएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।