धन्नूटोला-बरदाहा विद्यापति चौक पथ जर्जर
पैनल::::::::टोला जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है। स्वरूप खो चुकी यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। चौफेर चौ
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 25 April 2025 08:23 PM

छौड़ाही। अमारी पंचायतन्तर्गत बरदाहा विद्यापति चौक से धन्नूटोला जाने वाली सड़क पूरी तरह जर्जर हो गयी है। स्वरूप खो चुकी यह सड़क गड्ढे में तब्दील हो चुकी है। चौफेर चौक धन्नूटोला के सहदेव महतो, रामप्रवेश महतो, रामबहादुर राय, लालबाबू राय, विजय कुमार महतो, शिवम कुमार आदि ने बताया कि 15 वर्ष पूर्व इस ग्रामीण प्रधानमंत्री पथ को जिले के कुछ संवेदक बनाये थे। पथ बनने के साथ ही टूटने लगी थी। अब यह पथ अपना स्वरूप खो चुका है। लोगों ने डीएम से इस पथ का जीर्णोद्धार कराने की मांग की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।