नौला में घर में घुसकर युवक की गोली मार कर हत्या
प्रादेशिक... भगवानपुर थाना क्षेत्र के नौला गांव में हत्या के बाद रोते-बिलते परिजन। भगवानपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौला

भगवानपुर, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के नौला गांव में मंगलवार को दिन दहाड़े बदमाशों ने घर में घुसकर युवक की गोली मार कर हत्या कर दी।घटना दिन के 11 बजे की बताई जाती है।मृतक की पहचान नौला निवासी संजय साह के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार के रूप में की गई।इससे परिजनों में कोहराम मच गया। आक्रोशित लोगों ने घटना के बाद आरोपी के घर में जमकर तोड़फोड़ भी की।आक्रोशित ग्रामीणों ने संजात बेगूसराय पथ पर नौला चौक के समीप सड़क शव को रख कर जाम कर दिया।परिजनों के अनुसार मृतक घर के बगल में एक पेड़ काट रहा था।इसी दौरान आरोपी आया और उससे कहासुनी होने लगी।
मृतक घर भाग गया। आरोपी उसके घर में घुसकर गोली मार दी।एक गोली सीने में लगी घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक चार भाई में दूसरे नंबर पर है। मृतक को तीन बहन भी है। मृतक की मां तालो देवी, बहन रूसम कुमारी सहित परिजनों के क्रंदन से माहौल गमगीन बना है। घटना का कारण भूमि विवाद बताया जाता है। ग्रामीणों के अनुसार आरोपी दबंग प्रवृति का है। सूत्रों के अनुसार आरोपी अपराधिक मामले में जेल भी जा चुका है। इधर, घटना की सूचना पाकर तेघड़ा एसडीपीओ डा रवींद्र मोहन प्रसाद, तेघड़ा इंस्पेक्टर संतोष कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर आक्रोशित ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए कब्जे में लेने में लगे है। आक्रोशित ग्रामीण घटना स्थल पर एसपी को बुलाने और आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े है। अपराह्न 5 बजे तक सड़क जाम जारी है। आक्रोशित लोग बीच बीच में प्रशाशन के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।