Devotees Revel in Bhakti at Shyam Mahotsav with Soulful Songs and Dance भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsDevotees Revel in Bhakti at Shyam Mahotsav with Soulful Songs and Dance

भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक

बाबा श्याम की ज्योत के साथ शुरू हुआ महोत्सव... एक फूल गुलाब का लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण के लिए, कीर्तन की है रात, श्याम तेरो नाम, एक आश तुम्हारी है जैसे

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 9 April 2025 09:26 PM
share Share
Follow Us on
भक्ति गीतों पर देर रात तक झूमते रहे दर्शक

बखरी। स्थानीय हनुमान राइस मिल के प्रांगण में शुरू हुए श्याम महोत्सव के पहले दिन देर रात्रि तक दर्शक भक्ति गीतों पर झूमते रहे। बाबा श्याम के दरबार में एक से बढ़कर एक गीतों के साथ मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम की शुरुआत से पूर्व बाबा श्याम का ज्योत जलाकर दरबार सजाया गया। एक फूल गुलाब का लाया हूं चरणों में तेरे अर्पण के लिए, कीर्तन की है रात, श्याम तेरो नाम, एक आश तुम्हारी है जैसे भजनों को धमाकेदार तरीके से प्रस्तुत कर कोलकाता की सिंगर निशा सोनी ने लोगों की खूब तालियां बटोरी है। इसके पहले गणेश वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके बाद दुनियां से मैं हारा, लो आ गया श्याम शरण में आदि गीतों से उन्होंने श्रद्धालुओं को देर रात तक बांधे रखने का काम किया है। वही ग्वालियर के प्रसिद्ध सिंगर मनोज शर्मा द्वारा श्याम प्रेमियों के लिए कई प्यारे प्यारे भजन गाए गए। इन्होंने मां तू कितनी अच्छी है तू कितनी प्यारी है गीत... से लोगों को भावुक कर दिया। समारोह के लिए बने भव्य पंडाल में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने देर रात तक भजनों का आनन्द लिया। *पंडाल में श्रद्धालुओं के लिए मुफ्त में की गई लंगर की व्यवस्था* इस दौरान कोलकत्ता के कॉजोल नृत्य ग्रुप के कलाकारों द्वारा रामायण के श्रद्धा सबरी का शानदार चित्रण कर झांकी के प्रस्तुत कर लोगों को भावुक कर दिया। इस दौरान डाकिया जा रे तथा श्याम नाम की पगली जैसे थीम पर नृत्य व झांकी के माध्यम से दर्शकों को बांधने का काम किया। कार्यक्रम स्थल पर महिला पुरुष को बैठने के लिए अलग अलग व्यवस्था की गई। श्रद्धालुओ के लिए चाय, पानी, लंगर के साथ साथ बच्चों के लिए दूध आदि की मुफ्त व्यवस्था की गई। कार्यक्रम स्थल पर भव्य दरबार, तोरण द्वार तथा पंडाल बनाए गए है। शाम में इसकी आकर्षक रोशनी लोगों को अपनी ओर खींच रही थी। सचिव विवेक खेतान ने बताया कि कार्यक्रम में कलाकारों को मिथिला पाग व चादर के साथ साथ सिद्ध शक्ति पीठ पुरानी दुर्गा माता का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। बुधवार की सुबह 400 श्याम भक्तो द्वारा बाबा को छप्पन सवामणी भोग अर्पित किया गया। इन भक्तो को बाबा श्याम का प्रतीक चिन्ह संस्था की ओर से भेंट किया गया।कार्यक्रम का समापन बुधवार की देर रात किया जाएगा। महोत्सव में श्याम परिवार से जुड़े प्रेमी पटना, खगड़िया, हसनपुर, बेगूसराय, दरभंगा, रोसरा, विथान, बलिया, गढ़पुरा के अलावा अन्य राज्यो से यहां आए हैं, जो कि भजन का आनंद ले रहे हैं। पूरा इलाका भक्तिमय हो उठा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।