Father Threatened Over 6 Lakh Rupees Demand for Daughter s Land Deal बेटी-दामाद के पक्ष में आवाज उठाने वाले पिता को मिली जान मारने की धमकी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsFather Threatened Over 6 Lakh Rupees Demand for Daughter s Land Deal

बेटी-दामाद के पक्ष में आवाज उठाने वाले पिता को मिली जान मारने की धमकी

खोदावंदपुर में एक पिता ने अपनी बेटी के 6 लाख रुपए लौटाने की मांग की थी, जिसके बाद उसे जान से मारने की धमकी दी गई। सत्य नारायण शर्मा ने पुलिस में आवेदन देकर अपनी जान और माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 8 April 2025 08:32 PM
share Share
Follow Us on
बेटी-दामाद के पक्ष में आवाज उठाने वाले पिता को मिली जान मारने की धमकी

खोदावंदपुर, निज संवाददाता। बेटी के फंसे 6 लाख रुपए लौटाने की मांग करने वाले एक पिता को जान से मार देने की धमकी दिए जाने का मामला थाना में दर्ज कराया गया है। इस घटना से भयभीत लाचार पिता ने खोदावंदपुर थाना में आवेदन देकर जान-माल की सुरक्षा की गुहार पुलिस से लगाई है। फफौत पंचायत के तारा गांव निवासी सत्य नारायण शर्मा द्वारा पुलिस को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि भगवानपुर थाना क्षेत्र के शेरपुर गांव में व्याही उसकी पुत्री पुष्पा कुमारी के पड़ोसी गोविंद कुमार चौधरी ने अपनी ढाई कट्ठा जमीन बेचने की बात कहकर उसकी पुत्री और दामाद से 6 लाख रुपए अग्रिम तौर पर ले लिया। परन्तु, जमीन की रजिस्ट्री नहीं की। जमीन रजिस्ट्री करने या रुपए लौटा देने की लगाई गई गुहार पर गोविंद कुमार चौधरी ने जमीन रजिस्ट्री करने या रुपए लौटाने की बात से इनकार कर दिया। तब उसकी पुत्री और दामाद ने इस घटना की जानकारी उसे दी। सूचना मिलने पर शेरपुर गांव जाकर गोविंद चौधरी को जमीन रजिस्ट्री करने या रुपए लौटा देने क़ा आग्रह किया। इसी बात से गुस्साए गोविंद कुमार चौधरी ने गत 29 मार्च की संध्या अपने दो साथियों के साथ खोदावंदपुर सीमान चौक के समीप उसका रास्ता रोक लिया औऱ जान मार देने की धमकी दी। जानकारी के अनुसार श्री शर्मा ने मुख्यमंत्री से लेकर तमाम आला अधिकारियों को भी इस घटना की लिखित जानकारी देकर अपनी जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।