Graduation Ceremony for High School Students in Bachhwara Awards for Outstanding Performance हाई स्कूल नारेपुर में दीक्षांत समारोह आयोजित, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsGraduation Ceremony for High School Students in Bachhwara Awards for Outstanding Performance

हाई स्कूल नारेपुर में दीक्षांत समारोह आयोजित

बछवाड़ा के उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर में मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्तीर्ण छात्रों के लिए दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया। 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को मेडल और प्रशस्ति...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 9 April 2025 09:25 PM
share Share
Follow Us on
हाई स्कूल नारेपुर में दीक्षांत समारोह आयोजित

बछवाड़ा, निज संवाददाता। उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नारेपुर में मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा पास करने वाले छात्र-छात्राओं के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। मौके पर मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में 400 से अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को मेडल, प्रशस्ति पत्र व उपहार दिए गए। इस अवसर पर बीडीओ अभिषेक राज ने छात्रों को आगे की पढ़ाई में और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित किया। सेवानिवृत्त एचएम शशिशेखर राय, शिक्षक मो. शाहिद आलम, पूर्व मुखिया उमेश कुंवर कवि, पंसस सिकंदर कुमार, मुखिया गीता देवी आदि ने संबोधित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शैलेंद्र शर्मा त्यागी व संचालन डॉ शिवनाथ प्रसाद ने किया। विद्यालय के प्रभारी एचएम मनोरंजन कुमार राय ने अतिथियों को चादर ओढ़ाकर सम्मानित किया। वार्षिक माध्यमिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्रा स्वस्ति कुमारी, अनुष्का भारती, सृष्टि शिवांगी, सदफनाज, मनीषा कुमारी, छात्र हर्ष कुमार, इंटरमीडिएट परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र उत्कर्ष कुमार समेत तीन दर्जन से अधिक छात्र-छात्राओं को प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।