आज के बच्चे हैं अत्यंत प्रतिभाशाली, इन्हें मौका दें: डीआरएम
फ़ोटो नं. 02, पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में आयोजित वार्षिक उत्सव के दौरान मैथ्स पार्क का उद्घाटन करने पहुंचे डीआरएम विवेक भूषण सूद व अन्य।

गढ़हरा(बरौनी),एक संवाददाता। पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय गढ़हरा में शुक्रवार की शाम वार्षिक उत्सव का भव्य आयोजन हुआ। इस वर्ष वार्षिक उत्सव की थीम मनोवृत्तियों का संगम एवं एक भारत, श्रेष्ठ भारत आधारित कार्यक्रम ने वैचारिक गहराई और राष्ट्रीय एकता का भाव प्रदान किया। मुख्य अतिथि के रूप में सोनपुर मंडल के डीआरएम एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विवेक भूषण सूद का आगमन हुआ। प्राचार्य रजनीश कुमार त्रिपाठी ने उन्हें पारंपरिक रूप से पाग पहनाकर और अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया। विशिष्ट अतिथियों में एपीएसएम कॉलेज बरौनी के प्राचार्य डॉ मुकेश कुमार, विद्यालय प्रबंध समिति के नामित अध्यक्ष जयप्रकाश सिंह, केंद्रीय विद्यालय आईओसी बरौनी के प्राचार्य अरविंद मिश्र, केंद्रीय विद्यालय एचएफसी बरौनी के प्रभारी प्राचार्य एनके पाण्डेय आदि मौजूद थेए। अतिथियों का स्वागत स्काउट गाइड से जुड़े बच्चे कव एवं बुलबुल दल द्वारा कलर पार्टी के साथ अपनी कलात्मक मनभावन छवि के साथ किया। कार्यक्रम का शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन एवं सरस्वती वंदना के साथ हुई। डीआरएम ने कहा कि आज के बच्चे अत्यंत प्रतिभाशाली हैं। इन्हें यदि उचित अवसर एवं मंच प्रदान किये जाएं तो वे समाज और राष्ट्र के नवनिर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने अपने छात्र जीवन व कई महान लोगों की जीवनी से जुड़े प्रेरक प्रसंगों की चर्चा की। मौके पर सोनपुर मंडल वरीय कार्मिक अधिकारी दिलीप पासवान, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-टू हाफिजुर्रहमान, प्रो नंदकिशोर पंडित, रेल मंडल अभियंता बरौनी विकास चन्द्र दत्ता, मंडल विद्युत अभियंता संजय यादव, रविन्द्र कुमार, कार्य निरीक्षक संजय वर्मा, आरपीएफ निरीक्षक राजीव कुमार सिंह, अमित आनंद, रंजीत कुमार, सुधीर वर्मा, पंकज मिश्र, आलोक कुमार, जितेंद्र कुमार राजकुमार, रामानंद सागर, कृष्ण मुरारी आदि थे। मैथ्स पार्क आकर्षक व ज्ञानवर्द्धन का केंद्र डीआरएम ने पर्यावरणीय जागरूकता की दिशा में पहल के प्रतीक पौधरोपण के उपरांत मैथ्स पार्क का उद्घाटन किया। बताया कि शून्य निवेश आधारित घर के अनुपयोगी वस्तुओं से बनाए गए गणितीय- ज्यामितीय कई तरह की आकृतियों से नवाचार आधारित शिक्षण कला के गुर बच्चे सीख सकते हैं। बच्चों में नवाचारी ज्ञान को बढ़ावा मिलेगा। उनमें नई खोज करने की शक्ति मिलेगी। खेल खेल में बच्चे गणितीय प्रारूप की अवधारणा को समझ सकेंगे। इस अनोखे प्रयास की सराहना अतिथियों ने की। सांस्कृतिक कार्यक्रम देख झूमे अतिथि व अभिभावक वार्षिक उत्सव के मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शृंखला में विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी जिसे देख दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए। स्वागत नृत्य में ''एक भारत: श्रेष्ठ भारत'' पर आधारित नृत्य, पंजाबी लोकनृत्य, कृष्ण चन्दर की प्रसिद्ध कहानी ''जामुन का पेड़'' पर आधारित लघु नाटक, थीम डांस, कव्वाली, झिझिया, शास्त्रीय संगीत, स्मार्टफोन और सोशल मीडिया पर केंद्रित माइम की प्रस्तुति देख लोग सोचने पर मजबूर हुए। आत्म-सुरक्षा प्रदर्शन आधारित प्रस्तुति ताइक्वांडो में बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं ने अपने जौहर दिखाए। कार्यक्रम का संचालन नुसरत बानो, निकेतन चौधरी एवं शांभवी ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन संजीव कुमार ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।