जदयू के मीडिया सेल का किया गया संगठन विस्तार
फोटो नंबर: चार, जिला जनता दल यू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में जदयू की बैठक में जिलाध्यक्ष रुदल राय, मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष मोनू पटेल व अन्य।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। जिला जनता दल यू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में मीडिया सेल के जिला अध्यक्ष मोनू पटेल की अध्यक्षता में कमेटी विस्तार की बैठक की गई। बैठक में मीडिया सेल संगठन का विस्तार किया गया। जिले में 17 प्रखंड अध्यक्ष, एक महानगर अध्यक्ष, 05उपाध्यक्ष, 09महासचिव, 10 सचिव समेत एक कार्यालय प्रभारी मनोनीत किये गये। मोनू पटेल ने कहा कि महानगर वे अपने दायित्वों को निष्ठा पूर्वक निर्वाहन करेंगे। जिलाध्यक्ष रूदल राय ने कहा कि मुख्यमंत्री की सभी जन कल्याणकारी योजनाओं को मीडिया सेल के साथी अंतिम पायदान के लोगों तक पहुंचाने का काम करेंगे। जिला संगठन प्रभारी शिवनंदन सिंह ने कहा कि आज की पीढ़ी सोशल मीडिया पर ज्यादा सक्रिय रहती है। जिला प्रवक्ता अरुण कुमार महतो ने भी विचार रखे। मौके पर विधानसभा प्रभारी अजय मंडल, धीरेंद्र कुमार सिंह, परशुराम पारस, अरुण सहनी, प्रदेश मीडिया महासचिव अर्चना कुमारी, प्रदेश महासचिव विकास कुशवाहा, युवाध्यक्ष पंकज राय, किसान अध्यक्ष सुरेश प्रसाद सिंह, महिला अध्यक्ष लक्ष्मी देवी,अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो. सरफराज आलम, अतिपिछड़ा अध्यक्ष सीताराम ठाकुर, जदयू नेत्री मोनिका कुमारी, गंगा यादव, देव् कुमार, रामनरेश सिंह, मनोज दास, अवध शर्मा, विनीत पासवान आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।