बिहार में लगातार खेल के क्षेत्र में आ रहा है निखार: सुरेंद्र मेहता
खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2025: तमिलनाडु ने कांटे की टक्कर में बिहार को दी मात... खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत फुटबॉल मैच की शुरुआत सोमवार को हुई। पहले दिन

बेगूसराय/सिंघौल। निज संवाददाता। खेलो इंडिया यूथ गेम 2025 के तहत बेगूसराय जिला अंतर्गत फुटबॉल मैच की शुरुआत सोमवार को हुई। पहले दिन सुबह सात बजे से महिला के ग्रुप ए टीमों के बीच फुटबॉल मैच खेला गया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता, डीएम तुषार सिंगला, एसपी मनीष, नगर विधायक कुंदन कुमार, नगर निगम महापौर पिंकी देवी द्वारा बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम पहुंच कर दोनों टीमों की खिलाड़ियों से हाथ मिला कर उत्साहवर्द्धन किया। इस अवसर पर खेल मंत्री सुरेन्द्र मेहता ने कहा कि बिहार में पहली बार खेलो इंडिया यूथ गेम्स हो रहा है। बिहारवासियों और खेल प्रेमियों के लिए यह गर्व का विषय है।
राज्य और केन्द्र सरकार के प्रयास का अच्छा असर बिहार में दिख रहा है। आने वाले दिनों में बिहार खेल के क्षेत्र में दुनिया के मानचित्र पर आगे होगा। खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रत्यनशील है। सभी पंचायत में खेल स्टेडियम बनाया जा रहा है पहले से जो स्टेडियम है, उसमें सुविधाओं का विस्तार किया जा रहा है। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा खिलाड़ियों एवं मैदान में आने वाले दर्शकों के लिए अच्छी व्यवस्था की गई है। यहां पर मेडिकल टीम भी मुस्तैद है। प्रत्येक दिन दोनों मैदानों में सुबह सात बजे एवं शाम चार बजे से मैच का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रकार का आयोजन युवाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का मौका देगी। उन्होंने पूरे जिलवासियों को बढ़-चढ़ कर मैदान में आकर खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने की अपील की। खेल को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया की टीम भी मौजूद रही। ग्राउंड और टेक्निकल स्टॉफ ने पूरी तैयारी के साथ पहले दिन का मैच संपन्न कराया। गौरतलब है कि 4 मई से 15 मई तक बिहार में खेलो इंडिया यूथ गेम हो रहा है। इसी के तहत बेगूसराय में फुटबॉल मैच का आयोजन किया जा रहा है। डीएम ने जिलेवासियों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर अपने जिला मे हो रहे खेल के इस ऐतिहासिक आयोजन का हिस्सा बने। तमिलनाडु की टीम ने दागे दो गोल बरौनी रिफाइनरी स्टेडियम में महिला की तमिलनाडु एवं बिहार के टीम में कांटे का मुकाबला हुआ। इसमें तमिलनाडु की टीम ने बिहार की टीम को एक गोल से हरा दिया। तमिलनाडु की टीम द्वारा 2 गोल दागे गये, जवाब में बिहार की ओर से एक गोल दागे गये। तमिलनाडु की ओर से आर प्रेमा ने 2 गोल दागे, जबकि बिहार की ओर से निक्की कुमारी ने एक गोल किया। मैच देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोग भी स्टेडियम पहुंच रहे हैं और टीम का उत्साहवर्द्धन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।