Police Arrest Six Criminals in Begusarai Weapons and Evidence Seized हथियार के साथ सरगना समेत छह कुख्यात धराये, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsPolice Arrest Six Criminals in Begusarai Weapons and Evidence Seized

हथियार के साथ सरगना समेत छह कुख्यात धराये

शहर में देव ज्वेलर्स लूटकांड व मटिहानी में चिकू व सिंघौल में दूध बिक्रेता हत्याकांड का खुलासा करने का एसपी ने दावा किया... एसपी मनीष कुमार व मौजूद सदर एसडीपीओ के साथ अन्य पुलिस अधिकारी। बेगूसराय, निज...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायSat, 12 April 2025 08:45 PM
share Share
Follow Us on
हथियार के साथ सरगना समेत छह कुख्यात धराये

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। रतनपुर थाना के बाबा कारी सिंह पीसीसी रोड किनारे एक बगीचे में किसी बड़ी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचे छह बदमाशों को पुलिस दबोच लिया। पुलिस हत्थे चढ़े बदमाशों में मटिहानी थाना के रामदीरी नकटी टोला निवासी चंदन सिंह का 19 वर्षीय पुत्र मयंक कुमार, रामदीरी निवासी गुड्डू सिंह का 19 वर्षीय पुत्र किशन कुमार उर्फ कृष्णा कुमार, रामदीरी भवानंदपुर निवासी रविन्द्र सिंह का 24 वषीय पुत्र सुमन कुमार और सुभाष सिंह का 21 वर्षीय पुत्र अमित कुमार, रामदीरी महाजी टोला निवासी विजय सिंह का 22 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार व नगर थाना के सर्वोदयनगर निवासी राजेश कुमार सिंह का 24 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार का नाम शामिल है। पुलिस ने इन लोगों के पास से तीन देसी कट्टे, दो गोलियां, एक आधार कार्ड, एक बाइक व एक मोबाइल बरामद किये गये हैं। एसपी के समक्ष बदमाशों ने शहर से लेकर मटिहानी थाना व सिंघौल थाना क्षेत्र में कई घटनाओं में अपनी संलिप्ता स्वीकार करते हुए पुलिस को कई और राज की जानकारी दी। एसपी मनीष कुमार ने छह लोगों की गिरफ्तारी के साथ ही शहर में देव ज्वेलर्स लूटकांड व मटिहानी थाना क्षेत्र में चिकू हत्याकांड का खुलासा करने दावा किया। वे शनिवार को अपने कार्यालय कक्ष में प्रेसवार्ता कर जानकारी दे रहे थे। तीन बदमाशों की निशानदेही पर तीन और धराए एसपी ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर बगीचे में पुलिस के द्वारा छापेमारी की गयी तो छह-सात बदमाश भागने लगे। इस दौरान पुलिस ने खदेड़कर मयंक कुमार, किशन कुमार व राहुल कुमार को दबोचा गया। तलाशी लेने पर इन लोगों के पास से तीन देसी कट्टे, एक गोली, एक आधार कार्ड व एक बाइक बरामद की गयी। पुलिस टीम के द्वारा पकड़ाये बदमाशों से पूछताछ करने व उनकी निशानदेही पर भागे हुए अन्य साथियों में सुमन, रोहित व अमित कुमार को मटिहानी थाना के सहयोग से पकड़ा गया। एक नाबालिग का अवैध वीडियो बना चिकू की हत्या का कारण एसपी ने बताया कि मटिहानी थाना क्षेत्र में दीपक कुमार उर्फ चिकू की हत्या कर जमीन के अंदर शव को गाड़ दिया गया था। इसमें मयंक कुमार ने एसपी को बताया कि उनके रिश्तेदार की एक नाबालिग लड़की का एक अवैध वीडियो था जो दीपक कुमार के पास था। उस अवैध वीडियो को दिखाकर वह ब्लैकमेल कर रहा था। इसलिए उसकी हत्या करनी पड़ी। एसपी के अनुसार दीपक कुमार भी अपराधी प्रवृति का था। इसके अलावा अजीत सिंह को गोली मारकर जख्मी करने, देव ज्वेलर्स में लूट के दौरा फायरिंग करते हुए भागने में अपनी संलिप्ता स्वीकार कर ली। इसके अलावा सुमन व रोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि आकाशपुर में दूध व्यवसाय की प्रतिद्वंदता में दूध बिक्रेता को गोली मारकर हत्या करने में अपनी संलिप्ता स्वीकार की। चार बदमाशों के खिलाफ कई थाने में हैं कई मामले दर्ज एसपी ने बताया कि मयंक कुमार के खिलाफ मटिहानी में तीन व रतनपुर में एक, किशन कुमार के खिलाफ मटिहानी व रतनपुर में एक-एक, सुमन कुमार के खिलाफ सिंघौल व रतनपुर थाना में एक-एक व रोहित कुमार के खिलाफ रतनपुर थाने में एक संगीन मामला पहले से दर्ज हैं। मौके पर सदर एसडीपीओ वन सुबोध कुमार, इंस्पेक्टर शैलेन्द्र कुमार व अन्य थाने के पुलिस अधिकारी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।