Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtest Against NPS and UPS Rail Workers Observe Black Day in Begusarai
एनपीएस व यूपीएस के विरोध में मनाया काला दिवस
बेगूसराय में ईसीआरईयू से जुड़े रेल कर्मियों ने एनपीएस और यूपीएस के विरोध में काला दिवस मनाया। कर्मियों ने लेबल कोड रद्द करने की मांग को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। मुख्य वक्ता चन्द्रदेव वर्मा ने...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 3 April 2025 07:57 PM

बेगूसराय। ईसीआरईयू से जुड़े रेल कर्मियों ने एनपीएस व यूपीएस के विरोध में बुधवार को काला दिवस मनाया। बेगूसराय गैंग स्टोर में कर्मियों ने लेबल कोड रद्द करने को लेकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। केंद्रीय उपाध्यक्ष घनश्याम पासवान ने सरकार से लेबल कोड रद्द करने की मांग की है। इस विरोध प्रदर्शन के मुख्य वक्ता चन्द्रदेव वर्मा ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की यह मनमानी नहीं चलेगी। चुनाव में उखाड़ फेंकना है। मौके पर दिलीप कुमार सिंह, चन्द्रमौली महतो, नागो पासवान, जय जय राम महतो, बिरजू महतो, उमेश रजक, मनटुन महतो, दिनेश सिंह आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।