Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsProtests Erupt Over Allegations of Corruption in MGNREGA and Panchayat Schemes
भ्रष्टाचार के खिलाफ भूख हड़ताल की चेतावनी
बछवाड़ा के दीपक कुमार राय ने मनरेगा और पंचायत समिति योजनाओं में भ्रष्टाचार की जांच के लिए 2 मई से भूख हड़ताल की चेतावनी दी है। उन्होंने बीडीओ को दिए आवेदन में कहा है कि विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर...
Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायWed, 30 April 2025 08:21 PM

बछवाड़ा। मनरेगा व पंचायत समिति अंश की योजनाओं में भ्रष्टाचार की शिकायत की जांच करवाने की मांग को लेकर रानी- एक पंचायत के नारेपुर धर्मपुर निवासी दीपक कुमार राय ने 2 मई से प्रखंड कार्यालय पर अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करने की चेतावनी दी है। बीडीओ को दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड क्षेत्र में मनरेगा व पंचायत समिति अंश से चलाई जा रही विकास योजनाओं में बड़े पैमाने पर धांधली बरती जा रही है। इसकी शिकायत विभागीय अधिकारियों के यहां कई बार की गई किंतु अधिकारियों की ओर से भी कोई सकारात्मक पहल नहीं की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।