Shooting Incident in Imamganj Market FIR Filed Against Unknown Assailants फायरिंग मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, Jahanabad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsJahanabad NewsShooting Incident in Imamganj Market FIR Filed Against Unknown Assailants

फायरिंग मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

अरवल और पटना जिले के इमामगंज बाजार में मंगलवार को हुई फायरिंग में घायल नागेंद्र गुप्ता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस वीडियो फुटेज की जांच कर रही है और आरोपियों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जहानाबादWed, 30 April 2025 10:27 PM
share Share
Follow Us on
फायरिंग मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज

करपी, निज संवाददाता। अरवल एवं पटना जिले की सीमा पर स्थित इमामगंज बाजार में मंगलवार को हुई फायरिंग की घटना में जख्मी नागेंद्र गुप्ता के बयान पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ प्राथमिक की दर्ज की गई है। इमामगंज थानाध्यक्ष दीपू मंडल ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है तथा अपराधियों की पहचान के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। वीडियो फुटेज को खंगाला जा रहा है। जिन लोगों की संलिप्तता इस मामले में पाई जाएगी उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। इन्होंने बताया कि गत वर्ष इस दुकानदार से रंगदारी की मांग की गई थी। इसके संदर्भ में प्राथमिकी दर्ज की गई थी तथा आरोपी की गिरफ्तारी की गई थी।

लेकिन इस मामले में अभी तक रंगदारी का इनपुट नहीं मिला है। फिर भी पुलिस हर एंगल से जांच पड़ताल करने में लगी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।