दो दो केंद्रों पर होगी मैट्रिक और इंटर की कंपार्टमेंटल परीक्षा
जहानाबाद, नगर संवाददाता। अपर समाहर्ता के द्वारा दोनों परीक्षाओ को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया।

जहानाबाद, नगर संवाददाता। माध्यमिक विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा, माध्यमिक कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा तथा इंटरमीडिएट विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा का आयोजन जहानाबाद जिले के दो केंद्रों पर किया जाएगा। परीक्षा के सफल आयोजन हेतु अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार की अध्यक्षता में प्रतिनियुक्त दंडाधिकरियों एवं पुलिस पदाधिकारियों तथा केंद्र अधीक्षकों की ब्रिफिंग की गई। अपर समाहर्ता के द्वारा दोनों परीक्षाओ को शांतिपूर्ण तरीके से कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न कराने का निर्देश दिया गया। जहानाबाद जिले में मैट्रिक कंपार्टमेंटल तथा विशेष परीक्षा का आयोजन 07 मई तक दो पालियों में, जिला के दो परीक्षा केंद्रों उत्क्रमित मध्य विद्यालय डैढसेया तथा एसएस गर्ल्स हाई स्कूल जहानाबाद मे किया जा रहा है।
वही इंटरमीडिएट विशेष (सैद्धांतिक) परीक्षा एवं इंटरमीडिएट कंपार्टमेंटल (सैद्धांतिक) परीक्षा का आयोजन भी 02 मई से 13 मई तक दो पालियों में दो परीक्षा केंद्रों, आदर्श मध्य विद्यालय, ऊंटा तथा उत्क्रमित मध्य विद्यालय, मुठेर में आयोजित किया जा रहा है। फोटो- 30 अप्रैल जेहाना- 18 कैप्शन- परीक्षा को लेकर शहर स्थित कार्यालय में ब्रिफिंग करते अपर समाहर्ता ब्रजेश कुमार व अन्य।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।