तीन दिवसीय मैच में चेरियाबरियारपुर टीम बना चैंपियन
तेघड़ा के संत पॉल पब्लिक स्कूल में तीन दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट आयोजित किया गया। फाइनल में चेरियाबरियारपुर ने 11 स्टार दनियालपुर को हराकर खिताब जीता। चेरियाबरियारपुर ने 89 रनों का...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। संत पॉल पब्लिक स्कूल तेघड़ा के ग्राउंड में तीन दिवसीय शॉर्ट बाउंड्री नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया I चेरियाबरियारपुर बनाम 11 स्टार दनियालपुर के बीच फाइनल मैच खेला गया I 11 स्टार दनियालपुर की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 12 ओवर में 88 रन पूरी टीम सिमट गई। चेरियाबरियारपुर की टीम ने 89 रनों के लक्ष्य को 10.5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर हासिल कर टूर्नामेंट जीत लिया। चेरियाबरियारपुर के बिट्टू का बेहतरीन खेल प्रदर्शन पर मैन ऑफ द मैच एवं मैन ऑफ द सीरीज दिया गया I 11 स्टार दनियालपुर के अंकित को बेस्ट बल्लेबाज का ट्रॉफी दिया गया I मैच के समापन पर स्कूल के निदेशक सुनील कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार दिया गया। हरेराम राय, संजय राय, लुढ़क सिंह, सरोज राय, शिक्षक भीम कुमार, डॉ राजेश कुमार, चंदन कुमार कमेंट्री में रोशन पाठक, सचिन सिंह राजपूत, रोबिन सिंह के द्वारा किया जा रहा था। हैप्पी शूटर व राजा भैया स्कोरर की भूमिका में थे I
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।