Train Delays at Barouni Junction Passengers Face Ongoing Issues आउटर सिग्नल के परेशानी से यात्रियों को नहीं मिल रही है राहत, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsTrain Delays at Barouni Junction Passengers Face Ongoing Issues

आउटर सिग्नल के परेशानी से यात्रियों को नहीं मिल रही है राहत

बरौनी जंक्शन पर आउटर सिग्नल के कारण यात्रियों को लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अधिकांश ट्रेनें आउटर सिग्नल पर आधे घंटे से अधिक रुकती हैं, जिससे यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से छूटने का...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायMon, 28 April 2025 08:00 PM
share Share
Follow Us on
आउटर सिग्नल के परेशानी से यात्रियों को नहीं मिल रही है राहत

बरौनी,निज संवाददाता। बरौनी जंक्शन के आउटर सिग्नल पर ट्रेनों के रुकने की परेशानी से यात्रियों को राहत मिलती नहीं दिख रही है। बरौनी स्टेशन आने वाली अधिकांश ट्रेनों को आउटर सिग्नल पर आधे घंटे से अधिक रोक दिया जाता है। तब जाकर यात्रियों की ट्रेनें बरौनी जंक्शन पहुंचती है। यह कोई नई बात नहीं है। बल्कि वर्षों से ऐसी ही स्थिति से यात्रियों को दो चार होना पड़ रहा है। दिन में तो किसी तरह यात्री मन ममोस कर रह जाते है।लेकिन रात में सुनसान जगह पर स्थित आउटर सिग्नल पर ट्रेनों को रोक देने से यात्री भयभीत बने रहते हैं। जबकि आउटर सिग्नल पर ट्रेन के रुकने से कई बार पूर्व में आपराधिक घटना भी हो चुकी है। इसके अलावा सबसे ज्यादा परेशानी उन यात्रियों के समक्ष बन जाती है। जिन्हें किसी ट्रेन से आकर बरौनी जंक्शन से दूसरी ट्रेन पकड़नी होती है। ऐसे हालात में कई बार आउटर सिग्नल पर ट्रेन के रुक जाने से यात्रियों की दूसरी ट्रेनें छूट जाती है।ऐसी स्थिति में यात्रियों को कितनी फजीहत झेलनी पड़ती होगी।इ सका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। सोनपुर मंडल के आला अधिकारी ट्रेन के बिलंबन पर अंकुश लगाने, पूर्व से निर्धारित प्लेटफार्म नहीं बदलने सहित कई फरमान ताबड़ तोड़ रोज व रोज जारी करते रहते हैं। लेकिन धरातल पर कहीं इसका असर नहीं दिख रहा है। या यूं कहें कि स्थानीय संबंधित अधिकारी व कर्मी वरीय अधिकारियों के आदेश का खुलेआम धज्जियां उड़ा रहे हैं। इसका खामियाजा प्रतिदिन रेल यात्रियों को उठाना पड़ रहा है। गत 23 अप्रैल को सोनपुर मंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद अपने मंडल की टीम के साथ आउटर सिग्नल के बाद आने वाली पश्चमी गुमटी 7 बी का सघन निरीक्षण किया था।और कर्मियों को इस वावत सख्त दिशा निर्देश भी दिए थे।ताकि आउटर सिग्नल पर ट्रेनों के ज्यादा देर तक रोके जाने पर अंकुश लग सके।बाबजूद स्थिति जस की तस बनी है। इस संबंध में स्थानीय अधिकारियों ने टेक्निकल फाल्ट को लेकर प्रॉब्लम होने की बात कह अपना पल्ला झाड़ लेते है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।