पर्यावरण को स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए पौधरोपण जरूरी: डिया
बीहट व बरौनी समेत विभिन्न क्षेत्रों में उप मुख्य पार्षद के द्वारा बांटा गया पौधावन बचाओं अभियान के तहत 200 लोगों के बीच बांटा गया पौधा फोटो नं.18, बीहट में समाजसेवी निलेश सिंह डिया के सौजन्य से लोगों...

सिमरिया धाम, एक संवाददाता। पेड़ लगाओ जीवन बचाओं अभियान के तहत रविवार को बीहट नगर परिषद के वार्ड 37 मल्हीपुर निवासी समाजसेवी निलेश सिंह डिया के सौजन्य से उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने लगभग 200 से अधिक लोगों के बीच पौधों का वितरण किया। इस दौरान बीहट चांदनी चौक स्थित बाजार अवागमन करने वाले लोगों को उप मुख्य पार्षद के हाथों गमला समेत पौधा लेकर लोगों ने हर्ष जाहिर किया। पौधा वितरण के दौरान खिलाड़ी, दुकानदार, ग्रामीण समेत अन्य लोगों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूक करने की बात कही और कहा कि इस मुहिम के तहत आने वाले दिनों में लोगों के बीच जागरूकता फैलाने की जिम्मेवारी हम सभी को मिलकर लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि लोगों को पर्यावरण के प्रति सजग रहने की आवश्यकता है। उप मुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने बताया की बीहट, गढ़हरा, बरौनी तथा तेघरा बाज़ार में जगह-जगह लोगों के बीच पर्यावरण तथा पेड़ से होने वाले लाभ से संबंधित जानकारी देकर पौधा का वितरण किया गया। समाजसेवी निलेश सिंह डिया ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों को जागरूक करेंगे तथा इस वर्ष मानसून आने से पूर्व अधिक से अधिक पौधा लगाया जा सके इसको लेकर जिले के विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच पौधों का वितरण किया जाएगा। समाजसेवी श्री डिया ने कहा कि पर्यावरण को स्वच्छ और सुंदर बनाने को लेकर आगे भी यह अभियान जारी रहेगा। इस मौके पर ऋषि कुमार, आकाश कुमार, बिजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, सुजीत कुमार समेत कई अन्य लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।