बभाइन गोलीकांड में एक आरोपी गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी
बखरी के बभाइन गांव में एक युवक को घर से बुलाकर गोलीबारी की गई। पुलिस ने जवाहर महतो के बेटे छतीस कुमार को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अन्य साथियों के साथ वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। घायल...

बखरी। थाना क्षेत्र के बभाइन गांव में शनिवार देर शाम एक युवक को घर से बुलाकर अंधाधुंध गोलीबारी किए जाने की घटना में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संबंध में एसपी मनीष कुमार ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि एसडीपीओ कुंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान एवं आसूचना संकलन के आधार पर घटना में संलिप्त बभाइन निवासी जवाहर महतो के 20 वर्षीय पुत्र छतीस कुमार को मुख्य बाजार स्थित अंबेडकर चौक के पास से गिरफ्तार किया है। पूछताछ में आरोपी ने अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है।
इसके बाद आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। वहीं, अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। मालूम हो कि शनिवार देर शाम बभाइन गांव में तीन मोटरसाइकिलों पर सवार छह बदमाशों ने एक युवक को घर से बुलाकर उस पर अंधाधुंध गोलीबारी की थी। गंभीर रूप से घायल युवक को बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत अब भी नाजुक बनी हुई है। इस मामले में छह बदमाशो के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। इधर थानाध्यक्ष फैजल अहमद अंसारी ने बताया कि मामले में संलिप्त अन्य बदमाशों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।