Bihar Government s Ethnic Census and Land Survey Failures Highlighted by Sunil Pandey जातीय गणना व भूमि सर्वे का श्वेत पत्र जारी हो, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsBihar Government s Ethnic Census and Land Survey Failures Highlighted by Sunil Pandey

जातीय गणना व भूमि सर्वे का श्वेत पत्र जारी हो

(सिंगल) इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिलेगा रोजगारइंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिलेगा रोजगारइंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिलेगा रोजगार

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSun, 4 May 2025 08:43 PM
share Share
Follow Us on
जातीय गणना व भूमि सर्वे का श्वेत पत्र जारी हो

(सिंगल) भभुआ। शहर के एक मॉल में रविवार को जन सुरज के जिला मुख्य प्रवक्ता सुनील पांडेय ने प्रेस वार्ता आयोजित कर कहा कि बिहार सरकार द्वारा पूर्व में कराई गई जातीय गणना व भूमि सर्वे का लाभ अब तक धरातल पर नहीं दिख रहा है। इसको लेकर राज्य सरकार को श्वेत पत्र जारी करना चाहिए। गरीबों को दो लाख रुपया देने की घोषणा पर अमल नहीं किया जा रहा है। आय प्रमाण नहीं बनाए जा रहे हैं। कई माह से भूमि सर्वे का काम किया जा रहा है। इन दोनों मामले में अब तक कोई लाभ नहीं मिला है। अगर सरकार श्वेत पत्र जारी नहीं करती है, तो पार्टी आंदोलन करेगी।

आंदोलन के जरिये सरकार के सच को बताया जाएगा। इंजीनियरिंग कॉलेज के पास मिलेगा रोजगार भगवानपुर। प्रखंड की जैतपुर कला पंचायत के मध्य में जोगिया वीर बाबा स्थान पर पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा होने से इंजीनियरिंग कॉलेज के पास बाजार स्थापित हो सकता है। इससे पंचायत के लोगों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ रही है। मुखिया राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि बाजार स्थापित करने के ख्याल से ही पंचायत के सरकार भवन के निर्माण कार्य लिए पंचायत के मध्य में स्थान चयनित किया गया है, ताकि पंचायत के सभी गांव के ग्रामीणों को वहां पहुंचने में सुविधा मिले। साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज के आसपास बाजार का विकास हो सके। इस बाजार में ग्रामीणों को सब्जी, पारचून, खाद्य पदार्थ आदि की दुकानें खुलने से लोगों को सहूलियत होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।