कचहरी गेट से बाइक की चोरी
(पेज तीन) बैठका से अल्टीनेटर की चोरी बैठका से अल्टीनेटर की चोरी बैठका से अल्टीनेटर की चोरी

(पेज तीन) भभुआ। शहर के कचहरी मुख्य द्वार पर खड़ी अपाची बाइक को चोरों ने उड़ा ली। बाइक ऑपरेटर जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के छोटका कीर निवासी अर्जुन चौधरी ने नगर थाना में बाइक चोरी का आवेदन दिया है। नगर थाने की पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। इस स्थल से बाइक चोरी होने की घटनाएं अक्सर होती है। फिर भी लोग सतर्क नहीं रहते है। हि.प्र. बैठका से अल्टीनेटर की चोरी भभुआ। नगर थाना क्षेत्र के बरिगांवा गांव से सोमवार की देर शाम चोरों ने बैठका में रखे अल्टीनेटर की चोरी कर ली। उक्त मामले में बरिगांवा के संजय कुमार ने नगर थाना में आवदेन देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
नगर थाना पुलिस मामले की जांच कर कानूनी कार्रवाई कर रही है। हि.प्र.
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।