Highway Blocked by Woman Over Land Dispute Family Accuses Sarpanch of Intimidation जमीन विवाद में महिला ने परिवार संग हाईवे किया जाम, हंगामा, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsHighway Blocked by Woman Over Land Dispute Family Accuses Sarpanch of Intimidation

जमीन विवाद में महिला ने परिवार संग हाईवे किया जाम, हंगामा

सकरा में एक महिला ने परिवार के साथ हाइवे को जाम कर दिया। महिला ने सरपंच पर धमकाने का आरोप लगाया और कहा कि उनके बीच जमीन का विवाद चल रहा है। हंगामे के दौरान पुलिस ने महिला और उसके परिजनों को हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 09:34 PM
share Share
Follow Us on
जमीन विवाद में महिला ने परिवार संग हाईवे किया जाम, हंगामा

सकरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पिपरी चौक के पास मंगलवार को एक महिला ने परिवार के साथ हाइवे को ईंट व लकड़ी रखकर जाम कर दिया। इसके बाद सड़क पर करीब डेढ़ घंटे तक हंगामा किया। महिला व उसके परिवार के सदस्यों ने सरपंच और उनके पुत्रों पर धमकाने का आरोप लगाया। महिला और सरपंच रिश्ते के चाचा व भतीजी हैं। दोनों के बीच कई वर्षों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मामला कोर्ट में लंबित है। हंगामे के दौरान महिला व उसके परिजनों ने वहां से किसी भी वाहन को गुजरने नहीं दिया। इस कारण सड़क के दोनों तरफ तीन किलोमीटर तक वाहनों की लंबा कतार लग गई।

सूचना पर पहुंची सकरा पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद महिला व उसके परिजनों को हाईवे से हटाकर हिरासत में लेकर थाना लाई। महिला को हाईवे से हटाने के दौरान थाने की एक महिला सिपाही जख्मी हो गई। उसका इलाज सकरा रेफरल अस्पताल में हुआ। महिला एवं उसके पति का आरोप है कि सरपंच दबंगता पूर्वक और जालसाजी कर उसकी जमीन को हड़पना चाह रहा है। पूर्व में मां को सरकार से मिले इंदिरा आवास को भी नहीं बनने दिया। अब घर खाली करने की धमकी दे रहा है। इस कारण न्याय के लिए उनको सड़क पर उतरना पड़ा है। वहीं, सरपंच के पुत्र ने बताया कि जिस जमीन को लेकर कोर्ट में मामला चल रहा है। उससे महिला बांस काट रही थी। रोकने पर हंगामा करते हुए हाईवे पर चली गई और सड़क जाम कर दिया। मामले में सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पूर्व से चले रहे जमीन विवाद को लेकर महिला ने परिवार के सदस्यों और समर्थकों के हाईवे को जाम कर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस ने पहुंचकर हाईवे को खाली कराया है और महिला, उसके पति व पुत्री को हिरासत में लेकर थाने आई। थाना पर सभी से पूछताछ की जा रही है। वरीय पदाधिकारी के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।