अभियान चलाकर किराएदारों के सत्यापन का निर्देश
मुजफ्फरपुर में अपराधियों को संरक्षण देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज की गई है। एसडीपीओ ने थानेदारों को किराएदारों का सत्यापन करने के निर्देश दिए हैं। हाल ही में, सदर पुलिस ने एक मकान से 64...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरTue, 6 May 2025 09:29 PM

मुजफ्फरपुर, हिप्र। अपराधियों को संरक्षण देने वाले मकान मालिकों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है। किराए के कमरे से शराब व हथियार जब्ती के बाद एसडीपीओ ने थानेदारों को इस संबंध में निर्देश दिया है। कहा है कि अपने-अपने थाना क्षेत्रों में अभियान चलाकर किराएदारों का सत्यापन करें। बिना सत्यापन और संदिग्ध गतिविधि पाए जाने पर मकान मालिकों के खिलाफ कानूनी कारवाई करें। बता दें कि सदर पुलिस ने तीन दिन पूर्व मझौली धर्मदास स्थित शुभम कुमार के मकान में छापेमारी कर किराए के कमरे से 64 लीटर विदेशी शराब के साथ एक पिस्टल, तीन गोली और एक कार जब्त की थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।