Cyber Fraud Alert Fraudsters Impersonating DM Savin Kumar to Target Citizens डीएम के फोटो का दुरुपयोग, शुरू की गई कानूनी कार्रवाई, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsCyber Fraud Alert Fraudsters Impersonating DM Savin Kumar to Target Citizens

डीएम के फोटो का दुरुपयोग, शुरू की गई कानूनी कार्रवाई

भभुआ में साइबर ठगों ने डीएम सावन कुमार की तस्वीर का दुरुपयोग करते हुए कई सम्मानित नागरिकों को कॉल और व्हाट्सएप संदेश भेजे हैं। जिला प्रशासन ने नागरिकों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की...

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआMon, 5 May 2025 08:42 PM
share Share
Follow Us on
डीएम के फोटो का दुरुपयोग, शुरू की गई कानूनी कार्रवाई

साइबर फ्रॉड सम्मानित नागरिकों को कर रहे कॉल, भेज रहे संदेश जिला प्रशासन ने किया सावधान, साइबर सेल व थाने को दें सूचना (सर के ध्यानार्थ) भभुआ, कार्यालय संवाददाता। साइबर ठग का एक और नया कारनामा सामने आया है। डीएम सावन कुमार की तस्वीर को अपने व्हाट्सएप पर लगाकर जालसाज दुरुपयोग कर रहे हैं। उनके द्वारा मोबाइल नंबर 7549618633 के माध्यम से जिले के कई सम्मानित नागरिकों को कॉल व व्हाट्सएप संदेश भेजे जा रहे हैं। इसकी जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन तुरंत एक्शन मोड में आया और कैमूरवासियों को सावधान करते हुए कानूनी कार्रवाई शुरू की। पुलिस द्वारा इसकी जांच शुरू कर दी गई है।

यह उम्मीद जताई जा रही है कि साइबर फ्राड का बहुत जल्द खुलासा किया जाएगा। जन संपर्क एवं सूचना विभाग से सोमवार को जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से इस संबंध में जिला प्रशासन स्पष्ट किया है कि यह एक साइबर फ्रॉड है। कृपया ऐसे किसी भी कॉल या संदेश पर विश्वास न करें। किसी भी प्रकार की निजी जानकारी साझा न करें और सतर्क रहें। जिला प्रशासन द्वारा इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित साइबर अपराधियों के विरुद्ध भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता के सुसंगत प्रावधानों के तहत कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की जा चुकी है। जिला प्रशासन ने आम नागरिकों से अनुरोध किया है कि इस तरह के किसी भी संदेहास्पद गतिविधि की सूचना तत्काल संबंधित थाने या साइबर सेल को दें। फोटो- सावन कुमार, डीएम

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।