Issues Raised in Godhanpur Women s Dialogue Drainage Problems and Heatwave Concerns संवाद कार्यक्रम का समय बदलने की मांग, Bhabua Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBhabua NewsIssues Raised in Godhanpur Women s Dialogue Drainage Problems and Heatwave Concerns

संवाद कार्यक्रम का समय बदलने की मांग

(पैनल) भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में झाड़ी से परेशानीभगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में झाड़ी से परेशानीभगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में झाड़ी से परेशानी

Newswrap हिन्दुस्तान, भभुआSat, 17 May 2025 09:38 PM
share Share
Follow Us on
संवाद कार्यक्रम का समय बदलने की मांग

(पैनल) भगवानपुर। प्रखंड की सभी पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रखंड जीविका परियोजना द्वारा आयोजित किया जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम का समय बदलने की मांग प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने की है। बैठक में यह बात सामने आई कि दोपहर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। हालांकि जीविका परियोजना के वरीय अधिकारी का कहना है कि महिला संवाद कार्यक्रम सुबह व शाम में आयोजित हो रहा है। नाला की सफाई कराएं विभाग के अधिकारी भगवानपुर। प्रखंड के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता गोपाल कुमार से मिलकर ग्रामीणों ने भगवानपुर, खिरी और गोबरछ गांव के विभागीय नालों की सफाई कराने की मांग की।

ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि निर्मित नाला जाम होने से जलनिकासी नहीं हो रही है। सड़क पर जलजमाव होने से कमजोर हो रही है। वाहन चालकों व राहगीरों को भी आने-जाने में काफी परेशानी होती है। जीएनएम को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि भभुआ। सीतामढ़ी में एक जीएनएम द्वारा आत्महत्या करने के बाद स्वास्थ्य कर्मियों ने सदर अस्पताल परिसर में शोकसभा आयोजित की। यूनियन के अध्यक्ष पुष्पेंद्र शर्मा ने बताया कि राजस्थान निवासी आशीष शर्मा सीतामढ़ी के सदर अस्पताल में जीएनएम के पद पर कार्यरत था। नियमित रूप से कार्य करने के बावजूद उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। इस कारण उसने आत्महत्या कर ली। उसे न्याय दिलाने के लिए सरकार से मांग की गई। खरेंदा में शहीदों के सम्मान में निकाली तिरंगा यात्रा रामपुर। प्रखंड के खरेंदा में शहीदों के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली गई। इसका नेतृत्व द्वारिका नाथ पांडेय ने किया। पहलगांव में 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए पर्यटकों को श्रद्धांजलि दी गई। सैनिकों ने कार्रवाई कर आतंकियों के ठिकाने को ध्वस्त किया। यह तिरंगा यात्रा शिव मंदिर से चल पूरे गांव का भ्रमण करते हुए पुन: शिव मंदिर में पहुंच कर समापन किया गया। यात्रा में भारद्वाज बिंद, सच्चिदानंद पांडेय, उमेश पांडेय, जीतू विश्वकर्मा, विशाल पांडेय आदि थे। स्कूल के खराब चापाकलों की हुई मरम्मत भगवानपुर। प्रखंड कार्यालय में प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति की पहली बैठक के समापन के बाद चापाकल मरम्मत करने की सदस्यों द्वारा उठाए गए मुद्दे के तत्काल बाद असर पड़ा। पीएचईडी के मिस्त्री के दल द्वारा भगवानपुर कन्या मिडिल और बसंतपुर स्कूल के बंद चापाकलों की मरम्मत दोपहर बाद की गई। कनीय अभियंता अविनाश कुमार ने बताया कि चापाकल मरम्मत दल के कामकाज की मॉनिटरिंग की जा रही है। तीखी धूप से आमजन हो रहे हैं परेशान रामपुर। तीखी धूप व लू से आमजन परेशान हैं। वह दोपहर में बाजार करने भी नहीं निकल पा रहे हैं। पैदल चलनेवाले लोगों को हर एक किमी. पर प्यास लग जा रही है। शनिवार को अधिकतम 42 व न्यूनतम 28 डिग्री तापमान था। जबकि गर्म हवा 28 किमी. प्रति घंटा रफ्तार से बह रही है। इससे खासकर बाइक चालकों को ज्यादा परेशानी झेलनी पड़ रही है। शादी-तिलक में भाग लेने भी लोग शाम में ही जा रहे हैं। नौहट्टा मुख्य मार्ग जलजमाव से बने गड्ढे रामपुर। बेलांव-सबार पथ में नौहट्टा गांव के पास मुख्य पथ पर गंदा पानी जमा हुआ है। अक्सर जलजमाव बने रहने और इसी मार्ग से वाहनों के आने-जाने से टायर के पड़ने वाले दबाव से गड्ढे बन गए हैं। सड़क खराब हो रही है। वाह चालक भी परेशान रह रहे हैं। उन्हें वाहनों के पाट्स टूटने का डर बना रह रहा है। अंजान चालकों को यह पता नहीं चल पा रहा है कि जलजमाव के बीच कहां कितना गड्ढा है। भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ में झाड़ी से परेशानी भगवानपुर। प्रखंड के भगवानपुर-मुंडेश्वरी नहर पथ पर लगी कंटीली झाड़ियों की कटाई नहीं हो रही है, जिससे लग्न के इस पीक समय में तिलक व वैवाहिक कार्यक्रम में रात में आवागमन करने में दिक्कत हो रही है। बाइक चालकों रमेश कुमार व अजय सिंह का कहना है कि रात में सामने से आनेवाले वाहनों की लाइट से साइड देने के दौरान कंटीली झाड़ियों में चले जा रहे हैं। इससे कपड़े फट जा रहे हैं। चोट लगने की भी आशंका बनी रह रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।